आंग सान सूची से ख़ास बातचीत
म्यांमार के राखाइन राज्य में रोहिंग्या मुलसमानों पर अत्याचार, और हिंसा की ख़बरे लगातार आती रहीं है. रोहिंग्या मुलसमानों के वहां से भाग कर बांग्लादेश और भारत भी आए हैं. मानवाधिकार संगठनों का आरोप है कि वहां पर जातीय सफाया हो रहा है. लेकिन वहां की नेता, आंग सान सूची कहती हैं कि ऐसा नहीं […]
म्यांमार के राखाइन राज्य में रोहिंग्या मुलसमानों पर अत्याचार, और हिंसा की ख़बरे लगातार आती रहीं है. रोहिंग्या मुलसमानों के वहां से भाग कर बांग्लादेश और भारत भी आए हैं.
मानवाधिकार संगठनों का आरोप है कि वहां पर जातीय सफाया हो रहा है. लेकिन वहां की नेता, आंग सान सूची कहती हैं कि ऐसा नहीं है. बीबीसी संवाददाता फर्गल कीन को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने ये बात कही.