गांधी के साबरमती आश्रम के सौ वर्ष पूरे होने पर लंदन में समारोह
लंदन : महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की स्थापना को एक सदी पूरी हो जाने के मौके पर लंदन में एक समारोह का आयोजन हुआ जिसमें लोगों को वृत्तचित्र के माध्यम से गांधी की कहानी से रुबरु कराया गया. सोमवार को नेहरु सेंटर पर ‘साबरमती आश्रम: दी होम ऑफ गांधीज एक्पेरिमेंट्स विद ट्रूथ” का प्रदर्शन […]
लंदन : महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की स्थापना को एक सदी पूरी हो जाने के मौके पर लंदन में एक समारोह का आयोजन हुआ जिसमें लोगों को वृत्तचित्र के माध्यम से गांधी की कहानी से रुबरु कराया गया. सोमवार को नेहरु सेंटर पर ‘साबरमती आश्रम: दी होम ऑफ गांधीज एक्पेरिमेंट्स विद ट्रूथ” का प्रदर्शन किया गया.
वृत्तचित्र का लेखन और निर्माण वरिष्ठ पत्रकार विजय राणा ने किया है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह गांधी ने साबरमती नदी के तट पर 36 एकड क्षेत्र में वर्ष 1917 में इस आश्रम की स्थापना की थी. इस जगह बडी संख्या में सांप रहते थे और गांधी ने जो सबसे पहली बात कही थी वह यह कि इनमें से किसी को भी मारा नहीं जाएगा.
अगले 13 वर्षों तक यह गांधी की कर्मभूमि बनी रही. फिल्म में आश्रम में रहते हुए गांधी के जीवन पर रोशनी डाली गई है. वृत्तचित्र के प्रदर्शन के बाद भारतीय उच्चायोग के समन्वय मंत्री ए एस राजन ने कहा कि इसमें अहिंसा, शांति, प्रेम और सौहार्द जैसे गांधीजी के मूल्यों को खुबसूरती से पेश किया गया है.