वाशिंगटन : अमेरिका ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के एक परिसर को निशाना बनाते हुए आज एक बम गिराया जिसे सबसे बड़ा गैर परमाणु बम माना जा रहा है. ‘यूएस फोर्सेस अफगानिस्तान’ ने एक बयान में कहा कि ‘जीबीयू 43-बी मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट’ बम नंगरहार प्रांत के अचिन जिले में एक ‘सुरंग परिसर’ में गिरा.
हमला स्थानीय समयानुसार रात करीब सात बजकर 32 मिनट पर हुआ. पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टम्प ने बताया कि इस हथियार का लड़ाई में पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है.