अमरीका ने गिराया सबसे बड़ा बम
अमरीकी सेना ने अफ़गानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार में अब तक का सबसे बड़ा बम गिराया है. यह बम नॉन न्यूक्लियर था. अमरीकी सेना की भाषा में इसे ‘मदर ऑफ़ ऑल बॉम्ब्स’ कहा जा रहा है. इस बम का निशाना नांगरहार प्रांत के अचिन ज़िले में कथित इस्लामिक स्टेट के सुरंगों का नेटवर्क था.
अमरीकी सेना ने अफ़गानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार में अब तक का सबसे बड़ा बम गिराया है. यह बम नॉन न्यूक्लियर था. अमरीकी सेना की भाषा में इसे ‘मदर ऑफ़ ऑल बॉम्ब्स’ कहा जा रहा है. इस बम का निशाना नांगरहार प्रांत के अचिन ज़िले में कथित इस्लामिक स्टेट के सुरंगों का नेटवर्क था.