चीन में तेज़ी से बढ़ रही है जनसंख्या
करीब एक साल पहले चीन ने अपनी विवादास्पद वन चाइल्ड पॉलिसी खत्म कर दी थी. और इसके बाद से पिछले एक साल में करीब पौने दो करोड़ बच्चे पैदा हुए. यानी दो हज़ार पंद्रह के मुकाबले आठ फीसदी इज़ाफा. ऐसी उम्रदराज़ महिलाओं के मां बनने की संख्या भी काफी बढ़ी है जिन्होंने फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के […]
करीब एक साल पहले चीन ने अपनी विवादास्पद वन चाइल्ड पॉलिसी खत्म कर दी थी. और इसके बाद से पिछले एक साल में करीब पौने दो करोड़ बच्चे पैदा हुए. यानी दो हज़ार पंद्रह के मुकाबले आठ फीसदी इज़ाफा. ऐसी उम्रदराज़ महिलाओं के मां बनने की संख्या भी काफी बढ़ी है जिन्होंने फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के बाद अपने भ्रूण फ्रीज़ करवा दिये थे