Loading election data...

अमेरिकी चेतावनी को धत्ता बताकर उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण

सोल : उत्तर कोरिया ने अमेरिका समेत अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय की चेतावनी को दरकिनार करते हुए एक और नये मिसाइल का पर‍ीक्षण किया है. हालांकि दक्षिण कोरिया और अमेरिका का दावा है कि परीक्षण असफल रहा है. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया का नया मिसाइल परीक्षण आज असफल रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 10:23 AM

सोल : उत्तर कोरिया ने अमेरिका समेत अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय की चेतावनी को दरकिनार करते हुए एक और नये मिसाइल का पर‍ीक्षण किया है. हालांकि दक्षिण कोरिया और अमेरिका का दावा है कि परीक्षण असफल रहा है. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया का नया मिसाइल परीक्षण आज असफल रहा.

मंत्रालय ने आज एक बयान में बताया ‘‘उत्तर कोरिया ने आज सुबह साउथ हैमक्योंग प्रांत में सिन्पो इलाके से एक अज्ञात प्रकार की मिसाइल के परीक्षण का प्रयास किया लेकिन हमें आशंका है कि परीक्षण असफल रहा.’ साथ ही मंत्रालय ने कहा कि वह विस्तृत ब्यौरे के लिए परीक्षण का विश्लेषण कर रहा है.

क्या महाशक्ति अमेरिका से टकराने की तैयारी कर रहा है उत्तर कोरिया ?

इस असफल परीक्षण के एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग के 105 वें जन्मदिन पर आयोजित एक विशाल सैन्य परेड में प्योंगयांग ने करीब 60 मिसाइलों की एक झलक दिखाई थी. समझा जाता है कि इन करीब 60 मिसाइलों में एक नई अंतरद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल भी थी.
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने भी उत्तर कोरिया द्वारा एक मिसाइल परीक्षण किये जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि प्रक्षेपण करीब करीब तत्काल ही असफल हो गया. यूएस पैसेफिक कमांड ने एक बयान में बताया ‘‘मिसाइल में करीब करीब तुरंत ही विस्फोट हो गया. मिसाइल किस प्रकार की थी, इसका आकलन किया जा रहा है.’ बयान के अनुसार, यूएस पैसेफिक कमांड ने अब तक जो आकलन किया है उसके अनुसार, उत्तर कोरिया ने 15 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार, 21 बज कर 21 मिनट पर मिसाइल प्रक्षेपित की.
यूएस पैसेफिक कमांड के प्रवक्ता सीडीआर डेव बेनहैम ने बताया ‘‘बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण सिन्पो के करीब किया गया.’ बेनहैम ने कहा कि यूएस पैसेफिक कमांड सुरक्षा बनाए रखने के लिए कोरिया गणराज्य तथा जापान में अपने सहयोगियों के साथ करीब से काम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

Next Article

Exit mobile version