ह्यूस्टन : अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को फिर से निमोनिया होने के कारण ह्यूस्टन के एक अस्पताल में भरती करवाया गयाहै. इस साल की शुरुआत में भी उन्हें निमोनिया हुआ था.
बुश के प्रवक्ता जिम मैग्राथ ने बताया कि 92 वर्षीय भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं भूतपूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के पिता को लगातार खांसी की शिकायत के चलते शुक्रवार को अस्पताल में भरती करवाया गया.
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने उनमें भर्ती निमोनिया के मामूली लक्षण पाये हैं, जिसके लिए मंगलवार को ही इलाज शुरू कर दिया गया. मैग्राथ ने कहा कि भूतपूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उन्हें पूरी तरह ठीक होने तक निगरानी में रखा गया है.’
जनवरी में भी निमोनिया के चलते बुश को दो सप्ताह के लिए अस्पताल में भरती करवाया गया था.