चीन के साथ मिलकर उत्तर कोरिया को सबक सिखायेंगे डोनाल्ड ट्रंप ?

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को एक ‘‘खतरा’ बताते हुए अलग-थलग रहने वाले इस देश पर लगाम कसने के लिए चीन की ओर से किये जाने वाले प्रयासों की प्रशंसा की है. ट्रंप ने अमेरिका की यात्रा पर आये इटली के प्रधानमंत्री पाउलो जेन्तिलोनी के साथ आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 11:02 AM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को एक ‘‘खतरा’ बताते हुए अलग-थलग रहने वाले इस देश पर लगाम कसने के लिए चीन की ओर से किये जाने वाले प्रयासों की प्रशंसा की है. ट्रंप ने अमेरिका की यात्रा पर आये इटली के प्रधानमंत्री पाउलो जेन्तिलोनी के साथ आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जहां तक उत्तर कोरिया का सवाल है हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं.

हम अपनी सेना का तेजी से निर्माण कर रहे हैं. गत अल्प अवधि में काफी कुछ हुआ है. मैं यहां पर करीब 91 दिनों से हूं. हम काफी काम कर रहे हैं. हम अच्छी स्थिति में हैं.’ उन्होंने उम्मीद जतायी कि चीन उत्तर कोरिया और उसके नेता किम जोंग उन पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर पाएगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि किम ‘‘मानसिक रुप से स्थिर हैं.’
ट्रंप ने एक सवाल के उत्तर में कहा, ‘‘मैं स्थिरता पर आपके सवाल का उत्तर नहीं दे सकता. मैं उम्मीद करता हूं कि नकारात्मक नहीं बल्कि उत्तर सकारात्मक है. यद्यपि उम्मीद है कि यह कुछ ऐसा है जिसका ध्यान रखा जाएगा.’ इस महीने के शुरू में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करने वाले ट्रंप ने कहा कि उन्होंने शी से कहा कि यदि वह उत्तर कोरिया के ‘‘खतरे’ के बारे में कुछ करते हैं तो उन्हें अमेरिका के साथ एक ‘‘काफी अच्छा’ व्यापारिक सौदा मिल सकता है. ‘‘क्योंकि वर्तमान समय में यह खतरा ही है.’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात का काफी विश्वास है कि राष्ट्रपति (शी चिनफिंग) कडा प्रयास करेंगे. हमें नहीं पता कि वे कर पाएंगे या नहीं लेकिन मुझे इसका पूर्ण विश्वास है कि वह कडा प्रयास करेंगे.’

Next Article

Exit mobile version