दवा का अतिरिक्त डोज लेने से विकलांग की मौत
बर्दवान : सात वर्षीय एक विकलांग बच्चे की मौत अतिरिक्त दवा का सेवन करने से हो गयी. पुलिस ने बताया कि सात वर्षीय मानस मांझी विकलांग था और उसका इलाज बंगलुरू और चेन्नई में हो रहा था. चिकित्सकों ने दवा समय पर खाने को कहा था. मानस मांझी के माता-पिता उसे दवा खिलाकर अपने काम […]
बर्दवान : सात वर्षीय एक विकलांग बच्चे की मौत अतिरिक्त दवा का सेवन करने से हो गयी. पुलिस ने बताया कि सात वर्षीय मानस मांझी विकलांग था और उसका इलाज बंगलुरू और चेन्नई में हो रहा था.
चिकित्सकों ने दवा समय पर खाने को कहा था. मानस मांझी के माता-पिता उसे दवा खिलाकर अपने काम पर चले गये. इसके बाद मानस ने सभी दवाइयां एक साथ खा लीं. इस वजह से वह अस्वस्थ हो गया.
उसे तत्काल बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि मानस गोपालपुर का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.