पंचायत निर्वाचन समय पर कराने की मांग
जामुड़िया : पंचायत निर्वाचन समय पर कराये जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को जामुड़िया ब्लॉक एक युवा तृणमूल ने एक जुलूस निकाला. जामुड़िया बस स्टैंड से आरंभ हुआ यह जुलूस बाजार, सिनेमा मोड़ होते हुए जामुड़िया बस स्टेंड में जाकर एक पथसभा में बदल गया. जुलूस में युवा तृणमूल के सत्यजीत अधिकारी, एस […]
जामुड़िया : पंचायत निर्वाचन समय पर कराये जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को जामुड़िया ब्लॉक एक युवा तृणमूल ने एक जुलूस निकाला.
जामुड़िया बस स्टैंड से आरंभ हुआ यह जुलूस बाजार, सिनेमा मोड़ होते हुए जामुड़िया बस स्टेंड में जाकर एक पथसभा में बदल गया. जुलूस में युवा तृणमूल के सत्यजीत अधिकारी, एस चक्रवर्ती, दिनेश दे सहित टीएमसी के तारक मंडल, काजल मांझी, तापस चक्रवर्ती, जयंत कर्मकार आदि शामिल थे.
युवा तृणमूल कार्यकर्ता एस अधिकारी ने कहा कि बीते दिनों जिस प्रकार दिल्ली में ममता बनर्जी तथा वित्त मंत्री के साथ र्दुव्यवहार किया गया, उसके लिए आज पूरे राज्य की जनता माकपा के इस कार्य को धिक्कार रही है.
जामुड़िया अंचल में सीपीएम की सह पर पुलिस टीएमसी कार्यकर्ताओं को झूठा केस देकर फंसा रही है. 34 वर्षो के वामफ्रंट के कार्यकाल में चिटफंड को बढ़ावा माकपा ने दिया. लेकिन आज तृणमूल के विरुद्ध दुष्प्रचार हो रहा है.