खराब हालात के सामने कभी हार न मानें
।। दक्षा वैदकर।। हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी फ्रीडा पिंटो और रॉक स्टार फेम नरगिस फाखरी पिछले दिनों फेमस शो कॉफी विद करण में आयीं. शो में कई सारे बातें हुई, जो हर अखबार में चर्चा का विषय रह चुकी हैं. लेकिन यहां मैं उन बातों का नहीं, बल्कि कुछ दूसरी बातों […]
।। दक्षा वैदकर।।
हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी फ्रीडा पिंटो और रॉक स्टार फेम नरगिस फाखरी पिछले दिनों फेमस शो कॉफी विद करण में आयीं. शो में कई सारे बातें हुई, जो हर अखबार में चर्चा का विषय रह चुकी हैं. लेकिन यहां मैं उन बातों का नहीं, बल्कि कुछ दूसरी बातों का जिक्र करूंगी. शो में दोनों हीरोइनों की जो बात मुङो अच्छी लगी, वह थी उनका खुद पर आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की ललक. दोनों की बीती जिंदगी उन्हें निराश करनेवाली थी. उनकी जगह कोई और लड़की होती, तो शायद उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती, जहां वे अभी हैं.
शो में फ्रीडा ने बताया कि वे हमेशा से फिल्मों में काम करना चाहती थी. बॉलीवुड फिल्मों से वे बहुत ज्यादा प्रभावित थी, लेकिन उन्हें रिजेक्शन के अलावा कुछ नहीं मिला. लोग उन्हें सांवले रंग व लुक्स की वजह से नहीं ले रहे थे. किसी ने उन्हें प्लास्टिक सजर्री व कुछ ट्रीटमेंट करवाने का भी सुझाव दे दिया था, लेकिन उन्होंने उनकी बातों को दिल से नहीं लगाया. खुद को साबित किया और आज हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों में इनका अच्छा नाम है.
शो की दूसरी गेस्ट नरगिस ने बताया कि वे स्मगलर्स, ड्रग डीलर्स और तरह-तरह के गलत काम करनेवाले लोगों की बीच पली-बढ़ी. उनका बस एक ही लक्ष्य था कि किसी भी तरह इस नरक से निकलना है. कई लोगों ने कहा कि तुम्हारी हाइट अच्छी है, तुम खूबसूरत हो, तो तुम मॉडलिंग क्यों नहीं करती. नरगिस ने मॉडलिंग शुरू की. इसकी वजह से उन्हें 10 देशों में घूमने का मौका मिला. कई बातें सीखने का मौका मिला. आज वे भारत में अच्छा काम कर रही है. रॉक स्टार जैसी हिट फिल्म उन्होंने दी है और कई फिल्में लाइन में लगी हैं.
ये दोनों उदाहरण बताते हैं कि इंसान अगर चाहे, तो वह परिस्थितियों को भी मात दे सकता है. लोगों की आपके प्रति मानसिकता बदल सकता है. यह सब करने के लिए हमें सिर्फ खुद पर विश्वास करना होगा, दूसरों की बातों को अनदेखा करना होगा और अपने लक्ष्य की तरफ बहुत जज्बे के साथ बढ़ना होगा.
बात पते की..
सपने केवल देखें नहीं, उन्हें पूरा करने की कोशिश भी करें. अपने आसपास के लोगों की परवाह न करें. अपने लक्ष्य पर टिके रहें.
अगर आप खराब परिस्थिति व हालातों में जी रहे हैं, तो ये न सोचें कि इससे बाहर निकला नहीं जा सकता. खुद पर भरोसा रखें, कोशिश जारी रखें.