19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26/11 मामले की फिर से जांच कराने से पाक का इनकार

लाहौर : पाकिस्तान ने भारत से कहा है कि मुंबई हमला मामले की फिर से जांच ‘संभव नहीं’ है क्योंकि मुकदमे की सुनवाई आगे बढ़ चुकी है और 26/11 हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद के खिलाफ ‘ठोस’ सबूत की मांग की. इस मामले में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पत्राचार की जानकारी रखने […]

लाहौर : पाकिस्तान ने भारत से कहा है कि मुंबई हमला मामले की फिर से जांच ‘संभव नहीं’ है क्योंकि मुकदमे की सुनवाई आगे बढ़ चुकी है और 26/11 हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद के खिलाफ ‘ठोस’ सबूत की मांग की.

इस मामले में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पत्राचार की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत की 2008 के मामले की नये सिरे से जांच और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद पर मुकदमा चलाने की मांग के जवाब में ‘पाकिस्तान ने कहा कि मुकदमा अब निर्णायक चरण में पहुंच चुका है.’ अधिकारी ने कहा, ‘सभी कार्यवाही (मामले में) तय की जा चुकी हैं, सिवाय 24 भारतीय गवाहों के बयान दर्ज होने के. इस स्थिति में फिर से जांच संभव नहीं है. भारत अगर इस मामले का परिणाम चाहता है तो उसे अपने गवाहों को बयान दर्ज करवाने के लिए पाकिस्तान भेजना चाहिए.’

पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी कानून के तहत सईद और उसके चार सहयोगी 30 जनवरी से लाहौर में नजरबंद हैं. सईद के सिर पर आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में उसकी भूमिका के लिए अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है. जमात उद दावा प्रमुख को इससे पहले मुंबई हमले के बाद भी नजरबंद किया गया था. हालांकि, 2009 में उसके खिलाफ साक्ष्यों के अभाव में उसे एक अदालत ने बरी कर दिया. इस मामले में उसके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पाकिस्तान ने भारत से ‘ठोस’ साक्ष्य की मांग की है.

अधिकारी ने पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया को उद्धृत करते हुए कहा, ‘भारत ने डॉजियर में सिर्फ अजमल कसाब (एक मात्र जिंदा पकड़ा गया बंदूकधारी) का जिक्र किया है कि वह एक बार हाफिज सईद से मिला था. उनसे (सईद से) हजारों लोग मिलते हैं. इससे कुछ साबित नहीं होता. पाकिस्तान 26/11 मामले में सईद के खिलाफ मुकदमा चलाने का इच्छुक है बशर्ते भारत इस संदर्भ में उनके खिलाफ ठोस साक्ष्य दे.’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को यह साफ कर दिया है कि मुंबई हमले का मामला भारत के सहयोग के बिना अपने तार्किक अंजाम तक नहीं पहुंच सकता. उन्होंने कहा, ‘इसके नतीजे के लिए भारत को अपने 24 गवाहों को गवाही देने के लिए पाकिस्तान भेजना होगा.’ पाकिस्तान में मुंबई हमले का मुकदमा पिछले सात साल से लंबित है. भारत ने पाकिस्तान से मुकदमे को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है. भारत का कहना है कि उसने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पाकिस्तान के साथ पर्याप्त सबूत साझा किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें