धरती से 13,000 प्रकाश वर्ष दूर खोजा गया ‘आइसबॉल” ग्रह
वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने 13,000 प्रकाश वर्ष दूर एक नये जमे हुए ग्रह की खोज की है, जिसका द्रव्यमान पृथ्वी के समान ही है. इस खोज से हमारे ग्रह के इतर दूसरी तरह की ग्रहीय व्यवस्थाओं को समझने में मदद मिलेगी. शोधकर्ताओं ने कहा कि हम जितना जानते हैं, उसके हिसाब से यह ग्रह जीवह […]
वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने 13,000 प्रकाश वर्ष दूर एक नये जमे हुए ग्रह की खोज की है, जिसका द्रव्यमान पृथ्वी के समान ही है. इस खोज से हमारे ग्रह के इतर दूसरी तरह की ग्रहीय व्यवस्थाओं को समझने में मदद मिलेगी. शोधकर्ताओं ने कहा कि हम जितना जानते हैं, उसके हिसाब से यह ग्रह जीवह की संभावना की लिहाज से बेहद ठंडा है, क्योंकि इसका तारा बेहद निस्तेज है.
अमेरिका में नासा की जेट प्रोपल्सन लेबोरेटरी के योसी श्वार्ट्चवाल्ड ने कहा, ‘‘माइक्रोलेन्सिंग के जरिये खोजा गया ‘आइसबॉल’ सबसे कम द्रव्यमान वाला ग्रह है.” माइक्रोलेंसिंग एक ऐसी तकनीक है, जो पृष्ठभूमि के तारों का इस्तेमाल फ्लैशलाइट के तौर पर करके सुदूरवर्ती चीजों की खोज की सुविधा देती है.