उत्तर कोरिया ने ह्वाइट हाउस को किया ‘ध्वस्त’, वीडियो जारी किया

नयी दिल्ली : तीसरे विश्वयुद्ध की आहट के बीच अमेरिका उत्तर कोरिया को बार-बार युद्ध की धमकी दे रहा है. संभल जाने की चेतावनी दे रहा है. चीन के जरिये समझाने की कोशिश भी कर रहा है, लेकिन उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के तेवर लगातार तल्ख ही होते जा रहे हैं. प्योंगयांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 11:59 AM

नयी दिल्ली : तीसरे विश्वयुद्ध की आहट के बीच अमेरिका उत्तर कोरिया को बार-बार युद्ध की धमकी दे रहा है. संभल जाने की चेतावनी दे रहा है. चीन के जरिये समझाने की कोशिश भी कर रहा है, लेकिन उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के तेवर लगातार तल्ख ही होते जा रहे हैं. प्योंगयांग ने एक ऐसा वीडियो जारी किया है, जिससे अमेरिका और उसके सहयोगी देश और बौखला सकते हैं.

जी हां, उत्तर कोरिया के इस तानाशाह ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें तीसरे विश्वयुद्ध की कल्पना है. इसमें दिखाया गया है कि उत्तर कोरिया के मिसाइलोंने अमेरिकी संसद को निशाना बनाते हुए ध्वस्त कर दिया है. संगीत और ग्राफिक्स की मदद से बनाये गये वीडियो में दिखाया गया है कि प्योंग्यांग की मिसाइलों ने कई अमेरिकी युद्धपोत को तबाह कर दिया है.

करीब ढाई मिनट के वीडियो में उत्तर कोरिया में हालिया सैन्य परेडों और युद्धाभ्यासों की तसवीरों का भी वीडियो में इस्तेमाल हुआ है. वीडियो की शुरुआत अमेरिकी सेना की फुटेज से होती है और अंत वाशिंगटन पर परमाणु मिसाइलों के हमले से. वीडियो में गया है, ‘अमेरिकी युद्धपोत के गले में मिसाइलें चाकू की तरह धंसेंगी. अमेरिकी बमवर्षक विमान आग्नेय हमले का शिकार होकर धराशायी हो जायेंगे.’

कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बरकरार
कोरियाई प्रायद्वीप में पहले से हीतनातनी का माहौल है. इस वीडियो से क्षेत्र में तनाव और बढ़ सकता है. ज्ञात हो कि अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस कार्लविंसन इस इलाके की ओर कूच कर चुका है. दूसरी ओर, अमेरिकी सेना दक्षिण कोरिया और जापान के साथ लगातार युद्धाभ्यास कर रही है. जवाब में उत्तर कोरिया की सेना भी युद्धाभ्यास कर रही है.

हमला किया, तो कर देंगे परमाणु हमला : उन
अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कह चुके हैं कि अगर उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण बंद नहीं किये, तो वाशिंगटन के पास सभी विकल्प खुले हैं. वहीं, किम जोंग उन प्रशासन ने भी धमकी दी है कि अगर अमेरिका ने हमला किया, तो इसका जवाब परमाणु हमले से दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version