सेंट्रल डेस्क
नरेंद्र मोदी ओपिनियन पोल ही नहीं, सट्टा बाजार की भी पहली पसंद हैं. इसके मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 200 सीट मिलने की उम्मीद सबसे ज्यादा है. सट्टेबाजों का अनुमान है कि कांग्रेस को सिर्फ 70 सीटें ही मिल सकती हैं. सट्टा बाजार के मुताबिक, इस बार लोकसभा चुनाव पर 70,000 करोड़ रुपये का दावं लग सकता है. सट्टा बाजार ने प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में मोदी को सबसे आगे बताया है.
बाजार में मोदी की जीत पक्की मानी जा रही है. उनके नाम पर सबसे कम 47 पैसे का भाव है, जबकि राहुल गांधी का भाव 6.75 रु पये है. भाजपा की 200 सीटें जीतने पर 26 पैसे का भाव चल रहा है, तो उसके 210 सीटें जीतने पर 58 पैसे का. 215 सीटें जीतने पर 1.10 रु पये का भाव है, तो 220 सीटें जीतने के लिए 1.80 रु पये का भाव चल रहा है. भाजपा के 225 सीटें जीतने के लिए 2.25 रु पये का भाव दिया जा रहा है.
सट्टा बाजार में कांग्रेस के 70 सीटें जीतने पर 30 पैसे का भाव चल रहा है, तो 75 सीटों पर 60 पैसे. कांग्रेस के 80 सीटें जीतने पर 1.25 रु पये, 85 सीटें जीतने के लिए 1.80 रु पये, 90 सीटें जीतने के लिए 2.50 रु पये का भाव दिया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी के छह सीटें जीतने पर 35 पैसे का भाव चल रहा है, तो आम आदमी पार्टी के सात सीटें जीतने पर 70 पैसे का भाव है. उसके आठ सीटें जीतने पर 1.40 रु पये का भाव है, तो नौ सीट के लिए 2.10 रु पये. ‘आप’ के 10 सीटें जीतने के लिए 2.75 रु पये का भाव दिया जा रहा है. ज्ञात हो कि कम भाव का मतलब जीत की संभावना ज्यादा और ज्यादा भाव का मतलब जीत की उम्मीद कम होती है.