दक्षिण कोरिया : बच्चों को मिसाइल हमलों से बचने की दी जा रही ट्रेनिंग
उत्तरी कोरिया अपने पांच परमाणु मिसाइल परीक्षण के बाद छठे परमाणु कार्यक्रम की तैयारी में लगा हुआ है और लगातार सैन्य प्रदर्शन कर रहा है. इन गतिविधियों के फलस्वरूप पड़ोसी द कोरिया में संभावित हमले से बचाव की तैयारी हर जगह चल रही है. उ कोरिया की सीमा से 50 मील दूर स्थित सोल में […]
उत्तरी कोरिया अपने पांच परमाणु मिसाइल परीक्षण के बाद छठे परमाणु कार्यक्रम की तैयारी में लगा हुआ है और लगातार सैन्य प्रदर्शन कर रहा है. इन गतिविधियों के फलस्वरूप पड़ोसी द कोरिया में संभावित हमले से बचाव की तैयारी हर जगह चल रही है. उ कोरिया की सीमा से 50 मील दूर स्थित सोल में रहने वाले के 2.5 करोड़ लोग जानते हैं कि वेलोग युद्ध के नजदीक हैं. जानिए, क्या हैं जमीनी हालात.
आजकल सियोल के स्कूलों में रबड़ के पीले रंग के मास्क पहने बच्चे मॉक ड्रिल करते नजर आते हैं. इन बच्चों व स्कूल के शिक्षकों को उत्तर कोरिया से अचानक होनेवाले मिसाइल हमलों से बचने के मद्देनजर यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह उनके रुटीन में शामिल है. युद्ध छिड़ने के संभावित खतरे को देखते हुए सोल में बचाव की तैयारी शुरू है. फिर भी लोग विचलित होने के बजाय सब कुछ सामान्य रहने का दावा कर रहे हैं. एक शिक्षक हुन जिंगुन अपने कुछ बच्चों को लेकर वार मेमोरियल आये हुए हैं. वह बताते हैं कि वर्तमान हालात को देखते हुए आपातकालीन स्थिति में बचाव को लेकर बच्चों को तैयार करना हमारी जिम्मेवारी है, लेकिन वे डरे हुए बिल्कुल नहीं हैं.
उत्तर कोरिया को बड़ी चेतावनी, अमेरिका ने किया लंबी दूरी के मारक क्षमता वाले मिसाइल का परीक्षण
सोल एक घनी आबादी वाला शहर है. यहां की सड़कों पर व्यस्त यातायात है. यहां के रेस्टोरेंट और बार भी खचाखच भरे रहते हैं. अलग बात है कि शॉपिंग कॉम्पलेक्सों में मिसाइल हमले से बचाव के लिए शेल्टर भी बनाये गये हैं. इसके बावजूद लोगों के चेहरे पर शिकन नहीं है. लोग मई में नये राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर व्यस्त हैं. वहीं एक चुनावी सर्वेक्षण बताता है कि दक्षिण कोरिया के मतदाता राष्ट्रीय सुरक्षा के बजाय आर्थिक नीति में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. उत्तरी सीमा पर आर्टिलयरी और रॉकेट एक कतार में तैनात कर दिये गये हैं. यूएस की चेतावनी के बाद उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने इस इलाके का दौरा भी किया है.