ट्रंप के सलाहकार को छोडना पड़ेगा व्हाइट हाउस

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सलाहकार जल्द ही व्हाइट हाउस से बाहर होंगे. एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि ‘फॉक्स न्यूज’ के पूर्व आतंकवाद प्रतिरोधी विश्लेषक सेबेस्टियन गोरका, जिन्होंने प्रशासन में आतंकवाद प्रतिरोधी सलाहकार के तौर पर पद ग्रहण किया था, वह आने वाले दिनों में व्हाइट हाउस छोडेंगे. अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 10:02 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सलाहकार जल्द ही व्हाइट हाउस से बाहर होंगे. एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि ‘फॉक्स न्यूज’ के पूर्व आतंकवाद प्रतिरोधी विश्लेषक सेबेस्टियन गोरका, जिन्होंने प्रशासन में आतंकवाद प्रतिरोधी सलाहकार के तौर पर पद ग्रहण किया था, वह आने वाले दिनों में व्हाइट हाउस छोडेंगे.

अधिकारी ने बताया कि गोरका को शुरुआत में ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन द्वारा नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के समानांतर चलाने के लिए गठित सलाहकार पैनल के ‘सामरिक पहल समूह’ में एक महत्वूपर्ण भूमिका निभाने के लिए नियुक्त किया गया था.

प्रशासन के शुरुआती महीनों में ही यह समूह असफल हो गया। रोनॉल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट पर पिछले साल हथियार के साथ पकडे जाने के बाद गोरका पर मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद उन्हें नेशनल क्यिोरिटी काउंसिल से क्लीनचिट नहीं मिली. अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर निजी कर्मियों से जुडे मामले पर बातचीत की.

Next Article

Exit mobile version