Loading election data...

उत्तर कोरिया की धमकी – अपने क्षेत्र में कभी भी कर सकता हूं परमाणु परीक्षण

सोल : उत्तर कोरिया ने आज चेताया कि वह अपने नेतृत्व की चुनी हुई ‘किसी भी जगह और किसी भी समय’ परमाणु परीक्षण कर सकता है. लंबे समय से कयासों का सिलसिला जारी है कि उत्तर कोरिया लंबी दूरी के किसी मिसाइल परीक्षण या सातवें परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है. उधर अमेरिका इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 4:58 PM

सोल : उत्तर कोरिया ने आज चेताया कि वह अपने नेतृत्व की चुनी हुई ‘किसी भी जगह और किसी भी समय’ परमाणु परीक्षण कर सकता है. लंबे समय से कयासों का सिलसिला जारी है कि उत्तर कोरिया लंबी दूरी के किसी मिसाइल परीक्षण या सातवें परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है.

उधर अमेरिका इसके जवाब में किसी सैन्य हमले की आशंका को खारिज करने से इनकार कर रहा है. इन सब से कोरियाई प्रायद्वीप में कई हफ्ते से तनाव शबाब पर है.

उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश अमेरिका की तरफ से उठाये जाने वाले किसी भी कदम का जवाब देने के लिए ‘पूरी तरह तैयार है.’ उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद समिति केसीएनए की रिपोर्ट के अनुसार प्रवक्ता ने कहा कि जब तक अमेरिका अपनी वैमनस्यपूर्ण नीतियां खत्म नहीं करता, उनकी सरकार अपनी परमाणु प्रतिरोधी क्षमता बढ‍़ती रहेगी.

उत्तर कोरिया ने पिछले 11 साल में पांच परमाणु परीक्षण किये हैं और माना जाता है कि वह अमेरिका तक परमाणु हथियारों को पहुंचाने की क्षमता वाली मिसाइल बनाने की दिशा में प्रगति कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version