ब्रिटेन की राजकुमारी की टॉपलेस तसवीरें छापनेवाले छह लोगों पर मुकदमा शुरू

लंदन : ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडिलटन की टॉपलेस तसवीरें प्रकाशित करने के मामले में छह लोगों पर मुकदमा शुरू हो गया है. फ्रांस की एक मैगजीन ने तसवीरें छापी थी,जो वर्ष 2012 की है. तब केट और प्रिंस विलियम फ्रांस में छुट्टियां बिताने गये थे. ब्रिटेन के शाही परिवार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 9:57 AM

लंदन : ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडिलटन की टॉपलेस तसवीरें प्रकाशित करने के मामले में छह लोगों पर मुकदमा शुरू हो गया है. फ्रांस की एक मैगजीन ने तसवीरें छापी थी,जो वर्ष 2012 की है. तब केट और प्रिंस विलियम फ्रांस में छुट्टियां बिताने गये थे.

ब्रिटेन के शाही परिवार में जन्मी प्रिंसेस, केट मिडल्टन दुबारा बनीं मां

आरोपियों पर इल्जाम है कि उन्होंने मिल कर इस शाही जोड़े की निजता का हनन किया. अदालत में प्रिंस विलियम की ओर से पढ़ेगये एक बयान में कहा गया, ‘मैगजीन में मेरी पत्नी केट मिडिलटन की टॉपलेस तसवीरें छपना मेरे लिए ज्यादा तकलीफदेह था. इससे मुझे याद आया कि मेरी मां के साथ भी पत्रकार इसी तरह की हरकत करते थे.’

फ्रांस के क्लोजर मैगजीन ने जहां केट की टॉपलेस तसवीरें छापीं थीं, वहीं एक अन्य फ्रांसीसी अखबार ला प्रविंस ने केट की बिकिनी में तसवीरें प्रकाशित की थी. पेरिसकी न्यूज एजेंसी के दो छायाकारों पर आरोप है कि उन्होंने लांग-लेंस शॉट के द्वारा छुप कर केट और विलियम की तसवीरें लीं.

केट मिडल्टन अस्पताल में भर्ती, आने वाला है नया मेहमान

मैगजीन के संपादक, चीफ एग्जीक्यूटिव और ला प्रविंस के दो छायाकारों के साथ-साथ इस न्यूजपेपर के तत्कालीन पब्लिशिंग डायरेक्टर को इस मामले में आरोपी बनाया गया है. सरकारी वकील ने आरोपियों पर भारी जुर्माना लगाने की मांग की है,तो केट और विलियम के वकील ने अदालत से अपील की है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त फैसला दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version