13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्दनाक! ईरान की कोयला खदान में विस्फोट, 35 श्रमिकों की गयी जान

तेहरान : उत्तरी ईरान में कोयले की खदान में विस्फोट होने से वहां की एक सुरंग ध्वस्त हो गयी जिसमें कम से कम 35 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटनास्थल से अबतक 21 कामगारों के शव निकाले जा चुके हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा गुलिस्तां प्रांत में हुआ. प्रांत के एक […]

तेहरान : उत्तरी ईरान में कोयले की खदान में विस्फोट होने से वहां की एक सुरंग ध्वस्त हो गयी जिसमें कम से कम 35 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटनास्थल से अबतक 21 कामगारों के शव निकाले जा चुके हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा गुलिस्तां प्रांत में हुआ. प्रांत के एक खनन अधिकारी रेजा बेहरामी ने बताया कि 21 शव उन खनिकों के हैं जो अंदर फंसे अपने सहयोगियों को बचाने की कोशिश में सुरंग में गये थे. बेहरामी ने बताया कि करीब एक मील लंबी जेमेस्तान योर्ट खदान में सुरंग के करीब 400 गज हिस्से की सफाई की जा चुकी है और आपदा कर्मी अब भी वहां काम कर रहे हैं.

सरकारी मीडिया ने गुलिस्तां के गवर्नर हसन सादेगलोउ के हवाले से बताया कि खदान में 1,300 मीटर की गहराई पर एक शाफ्ट में 32 खनिक काम कर रहे थे. सुरंग में फैली जहरीली गैस के कारण बचाव कार्य बाधित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें