ब्राजील में रिओ-2016 से पहले हमले की योजना बनाने के आठ दोषियों को सजा
रियो डी जनेरियो : ब्राजील के एक न्यायाधीश ने इस्लामिक स्टेट समूह के प्रति निष्ठा की ऑनलाइन घोषणा करने और वर्ष 2016 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के दौरान हमले की योजना बनाने के आठ दोषियों को कारावास की सजा सुनायी है. रियो डी जनेरियो में ओलंपिक खेल शुरू होने से केवल कुछ सप्ताह पहले जुलाई में […]
रियो डी जनेरियो : ब्राजील के एक न्यायाधीश ने इस्लामिक स्टेट समूह के प्रति निष्ठा की ऑनलाइन घोषणा करने और वर्ष 2016 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के दौरान हमले की योजना बनाने के आठ दोषियों को कारावास की सजा सुनायी है. रियो डी जनेरियो में ओलंपिक खेल शुरू होने से केवल कुछ सप्ताह पहले जुलाई में एक उच्चस्तरीय अभियान के तहत 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के कुछ माह बाद पांच लोगों को रिहा कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें : रियो ओलंपिक में जीका से खिलाड़ी भयभीत, विशेषज्ञों ने की आयोजन स्थल बदलने की मांग
गौरतलब है कि लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े देश में आतंकवाद की परिभाषा को विस्तृत करने वाले बहुचर्चित कानून के तहत यह पहली गिरफ्तारी थी. संघीय न्यायाधीश मार्कोस जोसग्रेी डा सिल्वा ने गुरुवार को शेष आठ व्यक्तियों को छह से 15 साल तक कारावास की सजा सुनायी. सबसे कड़ी सजा 33 वर्षीय लिओनिद एल काडर को दी गयी थी. अधिकारियों का कहना था कि वह इस समूह का मुखिया है. उसे 15 साल और 10 माह की सजा दी गयी.