profilePicture

टर्नबुल से मिल डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, सुलझा लिये गये ऑस्ट्रेलिया के साथ फोन विवाद के मामले

न्यूयॉर्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल से मुलाकात करने के बाद कहा कि फोन विवाद सुलझा लिया गया है. जनवरी में फोन विवाद के बाद दोनों के बीच संबंधों में तल्खी आ गयी थी. राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार यहां पहुंचे ट्रंप ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 2:19 PM
an image

न्यूयॉर्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल से मुलाकात करने के बाद कहा कि फोन विवाद सुलझा लिया गया है. जनवरी में फोन विवाद के बाद दोनों के बीच संबंधों में तल्खी आ गयी थी. राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार यहां पहुंचे ट्रंप ने कहा कि न्यू यॉर्क में उनकी टर्नबुल के साथ विभिन्न विषयों पर ‘सार्थक बातचीत’ हुई. उन्होंने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, व्यापार और आव्रजन जैसे विभिन्न पहलुओं पर दोनों देशों के भविष्य पर चर्चा की. साथ ही, आर्थिक सहयोग को विकसित करने पर भी चर्चा की गयी.

इसे भी पढ़िये : डोनाल्ड ट्रंप और टर्नबुल के बीच फोन पर नोक-झोंक, समझौता खटाई में

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अद्भुत दोस्ती सुनिश्चित की है. उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को किये उनके कड़े फोन की खबरें एक बड़ी अतिशयोक्ति थी. ट्रंप ने कहा कि सबका हल निकाल लिया गया है. इस पर लंबे समय तक के लिए काम किया गया है. उन्होंने कहा कि फोन पर हमारी बातचीत बेहतरीन थी. आप लोगों ने उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया. वह एक बडी अतिशयोक्ति थी. हम बच्चे नहीं है.

ऐसी खबरें थीं कि ओबामा शासनकाल के दौरान शरणार्थियों के ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका भेजे जाने के समझौते का जिक्र करने पर ट्रंप ने कथित तौर पर भड़कते हुए टर्नबुल का फोन काट दिया था. ट्रंप ने कोरल समुद्र युद्ध की 75वीं वर्षगांठ पर न्यू यॉर्क में सेवामुक्त विमानवाहक पोत पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से पुराने मतभेद सुलझाने के लिए की गयी मुलाकात के दौरान यह बयान दिया.

ट्रंप ने कहा कि करीब एक दशक से अमेरिकी और ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने एक साथ लड़ाई की और एक साथ खून बहाया. उन्होंने कहा कि हमारे वीर योद्धाओं ने कंधे से कंधा मिलाकर हर बड़ा युद्ध एक साथ लड़ा है. ट्रंप ने कहा कि हम शरणार्थी समझौते पीछे छोड़ सकते हैं और हमें आगे बढ़ना होगा.

Next Article

Exit mobile version