शिकागो के डांस ट्रूप के साथ शिल्पा का आयटम नंबर
पिछले काफी समय से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के आयटम नंबर की चर्चा हो रही है कि वह अपनी निर्माण में बननेवाली फिल्म ढिश्कियाऊं में एक जैजी आयटम नंबर पर हरमन बावेजा के साथ थिरकती नजर आयेंगी, लेकिन इस आयटम नंबर से जुड़ी यही बात काफी नहीं है. दरअसल, इस आयटम नंबर में, जो डांस स्टाइल […]
पिछले काफी समय से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के आयटम नंबर की चर्चा हो रही है कि वह अपनी निर्माण में बननेवाली फिल्म ढिश्कियाऊं में एक जैजी आयटम नंबर पर हरमन बावेजा के साथ थिरकती नजर आयेंगी, लेकिन इस आयटम नंबर से जुड़ी यही बात काफी नहीं है.
दरअसल, इस आयटम नंबर में, जो डांस स्टाइल किया गया है वह शिकागो का फेमस ट्रूप डांस का है और सिर्फ डांस स्टाइल ही नहीं, बल्कि आइटम नंबर के लिए खास तौर पर शिकागो से ही ट्रूप डांसर्स को बुलाया गया और उनके साथ यह गाना शिल्पा शेट्टी ने फिल्माया है.