11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाशिंगटन में एक दूसरे ट्रंप का भी होने जा रहा है आगमन, जानिये कैसे…!

न्यू यॉर्क : वाशिंगटन में एक और ट्रंप का आगमन होने जा रहा है. दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छोटी बेटी टिफनी ट्रंप जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल में इस सत्र के लिए दाखिला लेने वाली हैं. टिफनी के भाई और ट्रंप के पुत्र एरिक ट्रपं ने इसका खुलासा किया है. एरिक ने भी […]

न्यू यॉर्क : वाशिंगटन में एक और ट्रंप का आगमन होने जा रहा है. दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छोटी बेटी टिफनी ट्रंप जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल में इस सत्र के लिए दाखिला लेने वाली हैं. टिफनी के भाई और ट्रंप के पुत्र एरिक ट्रपं ने इसका खुलासा किया है. एरिक ने भी इसी यूनीवर्सिटी से अपनी अंडरग्रैजुएट डिग्री ली थी.

एरिक ट्रंप ने बताया कि जॉर्जटाउन एक शानदार स्कूल रहा है, जिसने मेरे निजी एवं पेशेवर विकास में बडी भूमिका निभायी है. मुझे टिफनी और उनके किये कार्यों पर बेहद गर्व है. वह एक शानदार युवा महिला, बेहद अच्छी बहन हैं और उनका आगे का भविष्य उज्ज्वल है. जॉर्जटाउन का लॉ स्कूल व्हाइट हाउस से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है. टिफनी ट्रंप (23) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स की संतान हैं. इस साल की शुरुआत में वह पेंसिल्वेनिया यूनीवर्सिटी से ग्रैजुएट हुईं और उनके पिता इस यूनीवर्सिटी के पूर्व छात्र रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : डोनाल्‍ड ट्रंप की बेटी इवांका के बगल में बैठने से युवक ने किया इंकार, प्‍लेन से उतारा

बहरहाल, टिफनी ट्रंप के लॉ स्कूल के चयन पर व्हाइट हाउस ने कोई टिप्पणी नहीं की है. अपनी पढाई के कारण टिफनी ट्रंप अपने पिता के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान इससे दूर ही रही थीं, लेकिन पिछली गर्मी में रिपब्लिकन नेशन कन्वेंशन में उन्होंने शानदार भाषण दिया था. टिफनी ने अपने भाषण में अपने पिता की महिला विरोधी, एक कारोबारी की छवि से इतर उनके मानवीय पक्ष को उजागर किया था.

अपने भाषण में टिफनी ने तब कहा था कि मेरे लिए माता-पिता का पैमाना इस आधार पर निर्भर करता है कि वे आपको कितना सहयोग करते हैं और जब आप निराशा में होते हैं तो वे आपको किस तरह से सहारा देते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि कुछ साल पहले जब मेरे किसी बेहद करीबी व्यक्ति का निधन हुआ था, तब जिस शख्स का मेरे पास पहला फोन आया था, वह मेरे पिता ही थे और मैं जानती थी कि यह वही होंगे.

टिफनी के वाशिंगटन आने से देश की राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाली वह ट्रंप की दूसरी संतान बन जायेंगी. उनकी बहन इवांका पहले ही अपने पति जारेड कुशनर के साथ वाशिंगटन आ चुकी हैं, जबकि ट्रंप के दो बेटे एरिक और डॉन जूनियर न्यू यॉर्क में ही अपने पिता का कारोबारी साम्राज्य देख रहे हैं. ट्रंप के 11 वर्षीय पुत्र बैरन अपनी मां एवं अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ न्यू यॉर्क में ही रह रहे हैं. व्हाइट हाउस ने बताया था कि स्कूल की पढ़ाई पूरी होने पर बैरन और उनकी मां दोनों व्हाइट हाउस आ जायेंगे. हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें