महिला मुद्दों पर काम करेगा गुलाबी गैंग

नये दौर की बहुत कम ऐसी फिल्म होती हैं, जो महिलाओं के लिए प्रेरणा का काम करें. इस बार महिला दिवस के मौके पर रिलीज हुई माधुरी दीक्षित व जूही चावला की अभिनीत फिल्म गुलाब गैंग एक ऐसी ही फिल्म है, जिसने देश के अलग-अलग हिस्सों में महिलाओं के अरमानों को पंख लगा दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2014 11:55 AM

नये दौर की बहुत कम ऐसी फिल्म होती हैं, जो महिलाओं के लिए प्रेरणा का काम करें. इस बार महिला दिवस के मौके पर रिलीज हुई माधुरी दीक्षित व जूही चावला की अभिनीत फिल्म गुलाब गैंग एक ऐसी ही फिल्म है, जिसने देश के अलग-अलग हिस्सों में महिलाओं के अरमानों को पंख लगा दिया है. रामगढ़ की मुर्रामकला पंचायत की महिलाएं भी अपनी मुखिया अर्चना महतो के नेतृत्व में निर्भया गुलाबी गैंग के नाम से संगठित हो गयी हैं. 27 सक्रिय सदस्य और लगभग 125 महिलाओं का समर्थन प्राप्त निर्भया गुलाबी गैंग बाल विवाह, बच्चों के असमय स्कूल छोड़ने, मानव तस्करी, महिला आर्थिक सशक्तीकरण व नशाखोरी जैसे पांच कोर मुद्दों पर काम करेगा.

मुखिया अर्चना महतो कहती हैं कि पिछले पांच-छह साल से हम इन मुद्दों पर काम कर रहे हैं, लेकिन गुलाब गैंग फिल्म देखने के बाद हमारे दिमाग में यह विचार आया कि क्यों नहीं हम इस नाम से महिलाओं को संगठित करें. अर्चना स्वीकार करती हैं कि माधुरी दीक्षित जैसी शीर्ष अभिनेत्री की फिल्म के नाम से अपने संगठन को जोड़ने से पहचान मिलने व महिलाओं को संगठित करने में सुविधा होगी. अर्चना ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, आठ मार्च के ही दिन गुलाबी साड़ी पहनी. अपने साथी महिलाओं के साथ रामगढ़ के पटेल छात्रवास परिसर में समाज से कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया. अर्चना ने 16 दिसंबर 2012 में हुए दिल्ली गैंगरेप कांड पीड़िता निर्भया के नाम पर अपने संगठन का नाम इसलिए रखा, ताकि उस लड़की से ये सब निर्भय होकर संघर्ष करने की प्रेरणा लें. अर्चना महतो अब अपनी पंचायत के लोगों खासकर महिलाओं के लिए इस फिल्म का विशेष प्रदर्शन करने वाले हैं. उनकी कोशिश है कि महिलाएं इस फिल्म को देखें और प्रेरणा लेकर स्वयं को मजबूत करें.

संगठन विस्तार की भी योजना
अर्चना महतो ने संगठन विस्तार की योजना भी बना रखी हैं. वे जल्द ही सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत गोला में इसके पंजीयन के लिए आवेदन करने वाली हैं. वे फिलहाल इस संगठन के माध्यम से अपनी पंचायत में फोकस होकर कार्य करेंगी. उसके बाद रामगढ़ जिले के सभी छह प्रखंडों में इसकी प्रखंड स्तरीय इकाई बनायेंगी. वे अपने प्रखंड रामगढ़ की सभी 12 पंचायतों में भी इस संगठन को सक्रिय करने की कोशिश में हैं.

Next Article

Exit mobile version