ग्वाडलहारा (मेक्सिको) : दुनिया के सबसे ज्यादा वजनी व्यक्ति का मोटापा कम करने के लिए उसकी गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी की गयी है. 32साल के जुआन पेड्रो फ्रैंको का वजन लगभग 600 किलोग्राम (1297 पाउंड) तक था. मेक्सिको में उसके डॉक्टर जोस कास्टानेडा ने बताया कि इस सर्जरी का लक्ष्य उसका वजन अभी के मुकाबले आधा करना है और संभव है कि इस ऑपरेशन के बाद दूसरे ऑपरेशन भी किये जायेंगे.
कास्टानेडा ने कहा, यह सर्जरी सफल रही. लेकिन हमें अभी इंतजार करना होगा और यह देखना होगा कि उसका शरीर इस बदलाव पर कैसी प्रतिक्रिया देता है. आशा करते हैं कि सब कुछ ठीक होगा.
इस सर्जरी के बाद मरीज ठीक है और उस पर गहन निगरानी रखी जा रही है. फ्रांको का वजन 595 किलोग्राम था और सर्जरी के योग्य होने के लिए डॉक्टरों ने उसे बड़ी मात्रा में वजन कम करने तथा डायबिटीज और रक्तचाप नियंत्रण में रखने की सलाह दी थी.
मेक्सिको के आग्वास्कालियांटेस के रहनेवाले जुआन को ऑपरेशन की प्रक्रिया के लिए उपयुक्त बनने के लिए एक विशेष वजन घटाने वाली प्रक्रिया के तहत 175 किलोग्राम वजन कम करना पड़ा. चिकित्सक जोस एंटोनियो कास्टेनेडा क्रूज ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपना वजन लगभग 30 प्रतिशत तक कम कर लिया.
फ्रांको की दूसरी सर्जरी नवंबर में होने की संभावना है. उसका अमाशय इसके बाद आकार में आधा हो जायेगा और उसकी आंत की भी सर्जरी होगी. कास्टानेडा ने कहा है कि मरीज को मनोवैज्ञानिक और आहार मामले में प्रगति करनी होगी. अगर यह नहीं होता है तो अन्य सभी चीजें विफल हो जायेंगी.
गौरतलब है कि इससे पहले मिस्र की इमान अहमद चर्चा में आयी थीं. इमान को दुनिया की सबसे भारी महिला माना जा रहा था, हाल में ही उन्होंने गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी भारत में करवाया जिससे उनका वजन 323 किग्रा कम हो गया.