शादी के दौरान हुआ कुछ ऐसा छूट गई सबकी हंसी, देखें वीडियो

शादी के दौरान हंसी मजाक तो चलता है. वर पक्ष और वधू पक्ष के लोग एकदूसरे की टांग खिंचाई करने से पीछे नहीं हटते. शादी के कई फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें शादी की रस्मों के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है कि लोगों की हंसी छूट जाती है. इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 3:49 PM

शादी के दौरान हंसी मजाक तो चलता है. वर पक्ष और वधू पक्ष के लोग एकदूसरे की टांग खिंचाई करने से पीछे नहीं हटते. शादी के कई फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें शादी की रस्मों के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है कि लोगों की हंसी छूट जाती है. इन वीडियो को लोग बड़े चाव से देखते हैं. ऐसा ही कुछ राजस्थान की एक शादी में हुआ. शादी के दौरान स्टेज पर वरमाला पहनाते हुए वर-वधू दोनों शरमा रहे थे. लड़की ने दुल्हे को वरमाला पहना दिया. इतने तक तो सब ठीक था, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट गई. जैसे ही दुल्हन को वरमाला पहनाने के लिए लड़का आगे बढ़ा, उसके पायजामे ने उसका साथ छोड़ दिया. बेचारा दूल्‍हा स्‍टेज से भाग खड़ा हुआ. देखें वीडियो…

दूल्‍हा और दुल्‍हन अपने हाथों में वरमाला लेकर तैयार खडे हैं. मेहमानों से घिरा यह जोड़ा घबराया नहीं है बल्‍कि पूरे एक्‍शन मोड में हैं. जी हां वरमाला पहनाने को लेकर आमतौर शादियों में कुछ हंसी ठिठोली हुआ ही करती है. ये दूल्‍हा दुल्‍हन एक दूसरे को माला पहनाने के लिए एक साथ ही टूट पड़ते हैं. एक दूसरे के गले में पहले वरमाला पहनाने की जिद में कुछ देर ये दोनों अपनी – अपनी माला को लिए हुए कुश्‍ती सी लड़ते दिख रहे हैं. वैसे इस नजारे को देखकर तो यही लग रहा है कि कहीं ये कोई विचित्र परंपरा तो नहीं है.

अब इस तीसरे वीडियो में दूल्‍हा और दुल्‍हन हा‍थों में वरमाला लिये खड़े हैं. दोनों एकदूसरे से थोड़ा शरमा रहे हैं और बस कैमेरे की तरफ देख रहे है. लेकिन जैसे ही दुल्‍हन, दूल्‍हे को वरमाला पहनाने लगती है वो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ती है. इसके बाद ऐसा लग रहा है कि वीडियो को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया है. इसके बाद दुल्हन और दूल्‍हा एकदूसरे को वरमाला पहनाते हैं.

वरमाला के दौरान वीडियो बनाना भी कभी-कभी वर-वधु को खिजाने पर मजबूर कर देता है. इस वीडियो में दुल्‍हन, दूल्‍हे को वरमाला पहनाती है लेकिन वो उसके सिर पर ही अटक जाती है. वीडियो वाला दोनों को दुल्‍हन को फिर वरमाला पहनाने के लिए कहता है. लेकिन इस बार भी पहले की तरह वरमाला सिर में ही अटक जाती है. दूल्‍हा खिज कर वरमाला को खींच देता है और नीचे बैठ जाता है.

Next Article

Exit mobile version