पाक पीएम नवाज शरीफ ने जिंदल से मुलाकात का किया खुलासा, कहा – सेना को भरोसे में लेकर की थी पर्दे के पीछे की कूटनीति
नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : अप्रैल महीने के आखिरी दिनों में भारतीय उद्योगपति सज्जन जिंदल के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से उनके घर पर मुलाकात की थी. उनकी इस मुलाकात के बाद पाकिस्तान में मचे राजनीतिक हड़कंप के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ यह मानने को तैयार नहीं थे कि भारतीय कारोबारी के साथ उनकी कूटनीतिक […]
नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : अप्रैल महीने के आखिरी दिनों में भारतीय उद्योगपति सज्जन जिंदल के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से उनके घर पर मुलाकात की थी. उनकी इस मुलाकात के बाद पाकिस्तान में मचे राजनीतिक हड़कंप के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ यह मानने को तैयार नहीं थे कि भारतीय कारोबारी के साथ उनकी कूटनीतिक मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के करीब एक पखवाड़े के बाद आखिरकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस बात को माना है कि भारतीय कारोबारी सज्जन जिंदल भारत के दूत बनकर कूटनीतिक बातचीत करने के लिए उनके पास आये थे, ताकि पड़ोसी देशों के बीच फिर से वार्ता शुरू की जा सके. इन दोनों की आपसी मुलाकात के बाद पाकिस्तान सरकार की ओर से बयान जारी किया गया है कि जिंदल की शरीफ से मुलाकात कूटनीति का ही हिस्सा है.
इसे भी पढ़िये : भारत-पाकिस्तान में आपसी तनाव के बीच जिंदल ने की शरीफ से मुलाकात, जानिये आखिर क्यों…?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी सेना से कहा है कि भारतीय कारोबारी सज्जन जिंदल से पिछले महीने हुई मुलाकात पर्दे के पीछे की कूटनीति का हिस्सा है. शरीफ और जिंदल की मुलाकात बीते 27 अप्रैल को हुई थी. सरकार ने सेना के नेतृत्व को बताया है कि जिंदल के साथ शरीफ की एक घंटे तक चली मुलाकात पर्दे के पीछे की कूटनीति का हिस्सा है. हालांकि, उस समय मुलाकात के बाद किसी ने भी इस बारे में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया था और शरीफ की बेटी मरियम ने भी इसे महज एक आम मुलाकात बताया था.
मारियम ने ट्विटर पर लिखा था कि सज्जन जिंदल उनके पिता के पुराने मित्र हैं और दो दोस्तों की मुलाकात को गलत रंग न दिया जाये. सैन्य नेतृत्व ने भी सज्जन जिंदल की प्रधानमंत्री से मुलाक़ात पर अपने अधिकारियों को विश्वास में लिया है. बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारतीय कारोबार सज्जन जिंदल की यह मुलाकात हिल रिजॉर्ट टाउन मुर्री में हुई है.