रद्दी से क्या कुछ बन सकता है?
अख़बारों की पुरानी रद्दी, लिफ़ाफ़े बनाने के अलावा भी काम आ सकती है. ब्रिटिश कलाकार डेविड मैक 20 टन पुराने अख़बारों को शानदार कलाकृतियों में परिवर्तित कर रहे हैं.
अख़बारों की पुरानी रद्दी, लिफ़ाफ़े बनाने के अलावा भी काम आ सकती है.
ब्रिटिश कलाकार डेविड मैक 20 टन पुराने अख़बारों को शानदार कलाकृतियों में परिवर्तित कर रहे हैं.