साइबर हमला: हैकरों ने अमेरिका से भी वसूली फिरौती
वाशिंगटन : गत शुक्रवार को हुए साइबर हमले ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है. अब तक का यह सबसे बड़ा साइबर फिरौती हमला माना जा रहा है. मामले को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर हुए साइबर हमले का असर अमेरिका पर उतना अधिक नहीं पडा है, जितना […]
वाशिंगटन : गत शुक्रवार को हुए साइबर हमले ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है. अब तक का यह सबसे बड़ा साइबर फिरौती हमला माना जा रहा है. मामले को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर हुए साइबर हमले का असर अमेरिका पर उतना अधिक नहीं पडा है, जितना कुछ अन्य देशों में पडा है. व्हाइट हाउस के अनुसार, इस साइबर हमले के चलते 70 हजार डॉलर से भी कम की ही फिरौती दी गयी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति के गृह सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने के मामलों के सहायक टॉम बोसर्ट ने कहा, कि अमेरिका में इसके असर की दर दुनिया के कई अन्य हिस्सों की तुलना में कम रही है लेकिन हमें अतिरिक्त नेटवर्कों पर भारी असर देखने को मिल सकता है क्योंकि ये मालवेयर हमले अपना रुप बदलते हैं.
व्हाइट हाउस के दैनिक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, कि धन उगाहने के लिए अंजाम दी गयी आपराधिक गतिविधि प्रतीत होने के बावजूद ऐसा लगता है कि फिरौती के तौर पर 70 हजार डॉलर से कम की राशि दी गयी है और हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि यह भुगतान करने से कोई डेटा वापस हासिल हुआ है या नहीं.