चीन में बढ़ा साइबर हमले का खतरा, लोग जमकर इस्‍तेमाल कर रहे हैं नकली सॉफ्टवेयर

बीजिंग : रक्षा शोधकर्ताओं ने कहा है कि नकली साफ्टवेयर के प्रति चीन के लगाव ने उसे विश्वभर में हुए साइबर हमले के प्रति विशेष रूप से अतिसंवेदनशील बनाया था. चीन में गैरलाइसेंसी साफ्टवेयर का अनियंत्रित इस्तेमाल हो रहा है और औद्यौगिक संगठनों ने लगातार चेतावनी दी है कि गलत कोड द्वारा उसको नुकसान पहुंचाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 4:42 PM

बीजिंग : रक्षा शोधकर्ताओं ने कहा है कि नकली साफ्टवेयर के प्रति चीन के लगाव ने उसे विश्वभर में हुए साइबर हमले के प्रति विशेष रूप से अतिसंवेदनशील बनाया था. चीन में गैरलाइसेंसी साफ्टवेयर का अनियंत्रित इस्तेमाल हो रहा है और औद्यौगिक संगठनों ने लगातार चेतावनी दी है कि गलत कोड द्वारा उसको नुकसान पहुंचाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें… भारतीय एटीएम साइबर हमले से सुरक्षित : रवि शंकर प्रसाद

बीएसए (एक औद्यौगिक समूह) ने कहा है कि चीन में 70 प्रतिशत कम्प्यूटर गैरलाइसेंसी साफ्टवेयर चलाते हैं. यह बड़े देशों में सबसे बड़ी संख्या है. अमेरिका, जापान, जर्मनी और ब्रिटेन में यह दर 18 से 22 के बीच है.

विशेषज्ञों का कहना है कि चीन के लाखों कम्प्यूटर बिना किसी सुरक्षा के चल रहे हैं. चीन हाल ही में हुए साइबर हमले में सर्वाधिक प्रभावित होने वाला देश है.

ये भी पढ़ें… साइबर हमला: हैकरों ने अमेरिका से भी वसूली फिरौती

Next Article

Exit mobile version