Loading election data...

पाकिस्तान में कुत्ते को सुनायी गयी मौत की सजा

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बच्चे को काटनेवाले कुत्ते को मौत की सजा की सुनायीगयी है. जियो टीवी के अनुसार, पंजाब प्रांत के भक्कर में सहायक आयुक्त राजा सलीम ने कुत्ते को मौत की सजा सुनायी, क्योंकि उसने एक बच्चे को काटा था. सलीम ने कहा कि मौत की सजा मानवीय आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 9:55 PM

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बच्चे को काटनेवाले कुत्ते को मौत की सजा की सुनायीगयी है. जियो टीवी के अनुसार, पंजाब प्रांत के भक्कर में सहायक आयुक्त राजा सलीम ने कुत्ते को मौत की सजा सुनायी, क्योंकि उसने एक बच्चे को काटा था. सलीम ने कहा कि मौत की सजा मानवीय आधार पर सुनायी गयी.

उन्होंने कहा, ‘‘कुत्ते ने बच्चे को घायल किया, ऐसे में उसे मारा जाना चाहिए.’ सलीम ने कहा कि कुत्ते के पंजीकरण की जांच के लिए एक अधिकारी को निर्देशित किया गया था. कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दीवानी अदालत में चल रहा है.

कुत्ते के मालिक जमील ने कहा, ‘‘प्रभावित बच्चे के परिवार ने मेरे कुत्ते के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद उसे एक सप्ताह के कैद की सजा हुई. ऐसे में इस मामले को लेकर फिर से सजा दिया जाना अनुचित होगा.’ जमील ने कहा कि अपने कुत्ते को न्याय दिलाने के लिए वह सभी अदालतों का दरवाजा खटखटाएंगे.

Next Article

Exit mobile version