शाहगंज के मौर्य विद्यापीठ में आज लगेगा प्रभात चौपाल
पटना : इस बुधवार नगर निगम के वार्ड 50 में प्रभात चौपाल लगेगा. इस प्रभात चौपाल का आयोजन सैदपुर नहर रोड के शाहगंज स्थित मौर्य विद्यापीठ स्कूल में किया जायेगा. इस चौपाल में वार्ड 50 के वर्तमान पार्षद के साथ ही भावी उम्मीदवार और आसपास के वार्डों के लोग मौजूद रहेंगे. चौपाल सुबह आठ बजे […]
पटना : इस बुधवार नगर निगम के वार्ड 50 में प्रभात चौपाल लगेगा. इस प्रभात चौपाल का आयोजन सैदपुर नहर रोड के शाहगंज स्थित मौर्य विद्यापीठ स्कूल में किया जायेगा. इस चौपाल में वार्ड 50 के वर्तमान पार्षद के साथ ही भावी उम्मीदवार और आसपास के वार्डों के लोग मौजूद रहेंगे.
चौपाल सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें स्थानीय तमाम लोग आमंत्रित हैं. अाप आयें और बेहतर नगर सरकार के गठन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामने अपनी समस्याओं को भी रखें. प्रभात चौपाल में जितने भी लोग आयेंगे और अपनी समस्या रखेंगे, प्रभात खबर उन्हें प्रमुखता से अगले अंक में प्रकाशित करेगा.
गौरतलब है कि प्रभात खबर एक बेहतर नगर सरकार के गठन के उद्देश्य से आम लोगों की राय जानने के लिए प्रत्येक रविवार को प्रभात चौपाल का आयोजन कर रहा है. लेकिन लोगों के आग्रह पर अब हफ्ते में दो दिन यह आयोजन होगा.