सड़क निर्माण में हो जमीन का कम-से-कम अधिग्रहण

पटना : राज्य में सड़कों का मेंटेनेंस इस तरह हो जिसमें कहीं गड्ढा देखने की कोई गुंजाइश नहीं नहीं होनी चाहिए. सड़कों के निर्माण में कम से कम जमीन अधिग्रहण का प्रयास हो. अति आवश्यकतानुसार जगहों पर बाइपास व फ्लाइओवर निर्माण का प्रावधान किया जाये. पथ निर्माण विभाग के एनएच विंग द्वारा मेंटेनेंस किये जानेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 8:02 AM
पटना : राज्य में सड़कों का मेंटेनेंस इस तरह हो जिसमें कहीं गड्ढा देखने की कोई गुंजाइश नहीं नहीं होनी चाहिए. सड़कों के निर्माण में कम से कम जमीन अधिग्रहण का प्रयास हो. अति आवश्यकतानुसार जगहों पर बाइपास व फ्लाइओवर निर्माण का प्रावधान किया जाये.
पथ निर्माण विभाग के एनएच विंग द्वारा मेंटेनेंस किये जानेवाले नेशनल हाइवे सड़कों को लेकर अभियंताओं को यह निर्देश दिया गया. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने अभियंताओं को कहा कि सड़कों के मेंटेनेंस में किसी तरह की कोई कोताही बरदाश्त नहीं होगी. सड़कों के मेंटेनेंस में अगर कोई अड़चन, समस्या, राशि का अभाव है तो मुख्यालय से संपर्क कर इसे दूर कराया जाये. बैठक में अभियंता प्रमुख लक्ष्मीनारायण दास, एन एच विंग के मुख्य अभियंता रामअवधेश कुमार, एनएच के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य अभियंता मॉनीटरिंग चमन प्रकाश सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
प्रधान सचिव ने अभियंताओं से कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर उसके निर्माण में कम से कम जमीन अधिग्रहण किया जाये. राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) यानी सड़क के दोनों किनारे की जमीन का अधिक इस्तेमाल हो. जिन सड़कों को रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रही है, अगर वहां से ट्रेन का परिचालन अधिक नहीं है तो ऐसे जगहों पर आरओबी निर्माण का प्रस्ताव नहीं किया जाये. सड़क निर्माण को लेकर तैयार करनेवाले डीपीआर में इन चीजों पर विशेष ध्यान दिया जाये.
पथ निर्माण विभाग के एनएच विंग द्वारा 2500 किलोमीटर नेशनल हाइवे सड़क का मेंटेनेंस किया जाता है. राज्य में विश्व बैंक के सहयोग से चार एनएच सड़कों का निर्माण हो रहा है. एनएच 30 ए फतुहा-दनियावां-बाढ़, एनएच 98 अनिसाबाद- हरिहरगंज, एनच 104 सीतामढ़ी- नरहिया व एनएच 106 वीरपुर-बीहपुर सड़क शामिल है. सड़कों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा हुई.

Next Article

Exit mobile version