आचार संहिता का रखें ख्याल आप पर प्रशासन की नजर

पटना : अब नगर निकाय चुनाव के लिए मैदान पूरी तरह तैयार चुका है. उम्मीदवार पूरी ऊर्जा से अब घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करने में लग गये हैं. सभाएं हो रही है, बैठकें की जा रही हैं अौर प्रचार-प्रसार की रणनीति बनायी जा रही है. लेकिन, इन सबके बीच सभी उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 8:03 AM
पटना : अब नगर निकाय चुनाव के लिए मैदान पूरी तरह तैयार चुका है. उम्मीदवार पूरी ऊर्जा से अब घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करने में लग गये हैं. सभाएं हो रही है, बैठकें की जा रही हैं अौर प्रचार-प्रसार की रणनीति बनायी जा रही है.
लेकिन, इन सबके बीच सभी उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता का भी ख्याल रखना है. यदि नहीं रख पाये, तो उन पर कार्रवाई के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. जिला प्रशासन ने कुल 12 टीमों का गठन किया है, जो आदर्श आचार संहिता को लेकर नजर रख रही हैं. हरेक टीम में एक मजिस्ट्रेट एक पुलिस अफसर और आठ पुलिस बलों काे लगाया गया है.
नगर निगम में चार टीमें रख रही हैं नजर : पटना नगर निगम में आचार संहिता के नियमों का पालन करवाने के िलए चार टीमों को अंचलवार नियुक्त किया गया है. नगर निगम के कंकड़बाग, नूतन राजधानी अंचल और पटना सिटी अंचल के लिए तीन नियमित और फ्लाइंग टीमें सभी अंचलों पर नजर रखेंगी. आदर्श आचार संहिता कोषांग को ये सभी टीमें रोज रिपोर्ट करेंगी. इसके अलावा आठ टीम बाकी बचे हुए आठ नगर निकायों में चल रही गतिविधियों पर नजर रखेगी.
आप भी कंट्रोल रूम को दें सूचना
यदि आपको भी आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी मिलती है, तो आप सूचना जिला कंट्रोल रूम के नंबर 0612-2219810 पर दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version