जलजमाव की मार, आम जनता लाचार
एनएमसीएच, राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान अगमकुआं, फॉर्मेसी संस्थान, राज्य खाद्य प्रयोगशाला व टीवीडीसी जैसे महत्वपूर्ण संस्थान वाले वार्ड संख्या 57 में सबसे बड़ी समस्या जलजमाव की है. बरसात के दिनों में गुलजारबाग से अगमकुआं के बीच नाला नहीं होने की स्थिति में जलजमाव होता है. पार्टी गली से नवाब बहादुर रोड होते हुए […]
एनएमसीएच, राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान अगमकुआं, फॉर्मेसी संस्थान, राज्य खाद्य प्रयोगशाला व टीवीडीसी जैसे महत्वपूर्ण संस्थान वाले वार्ड संख्या 57 में सबसे बड़ी समस्या जलजमाव की है. बरसात के दिनों में गुलजारबाग से अगमकुआं के बीच नाला नहीं होने की स्थिति में जलजमाव होता है. पार्टी गली से नवाब बहादुर रोड होते हुए नाला का निर्माण कार्य नहीं हुआ, जिस वजह से भी जलजमाव की समस्या बढ़ जाती है. नीम की भट्ठी मोहल्ला में नाले पर अतिक्रमण की वजह से उड़ाही कार्य मेंे परेशानी होती है. खुद सफाई निरीक्षक भी इस बात को मानते हैं.
पाइपलाइन विस्तार नहीं होने के साथ पुराने व जर्जर हो चुकी पाइपलाइन की वजह से सादिकपुर सराय, दादर मंडी, गुलजारबाग हाट, मछुआ टोली, तुलसी मंडी, मिरचइया टोला समेत आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले है, जहां पानी की समस्या है, तो कुछ मोहल्लों में दूषित पानी की आपूर्ति होती है.
पार्षद रामनाथ चौधरी भी इस बात को मानते है. वार्ड में पहले एक मात्र बोरिंग महाराजगंज पुलिस चौकी, जो पुराने व जर्जर होने की स्थिति में जल पर्षद ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भी इसे चलाया जा रहा है. हालांकि एक नयी बोरिंग तुलसी मंडी के पास करायी गयी है. जिससे पानी की आपूर्ति होती है.
पुरानी व नयी बोरिंग चालू होने से वार्ड में काफी हद तक पानी की समस्या राहत मिली है. नाला निर्माण व जल निकासी की व्यवस्था से वार्ड की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है. सीमित संसाधन में सफाई कार्य में भी परेशानी होती है.