बादशाहत को जल्द छोड़ेंगे जापान के राजा अकिहीतो, जानिये क्यों…?

टोक्यो : जापानी सरकार ने शुक्रवार को उस विधेयक को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत बुजुर्ग बादशाह अकिहीतो राज सिंहासन को छोड़ सकते हैं. यह पिछली दो शताब्दियों में किसी राजा द्वारा परित्याग का पहला मामला है. मुख्य कैबिनेट सचिव योशीहाइद सुगा ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री शिंजो अबे के मंत्रिमंडल ने विधेयक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 11:38 AM

टोक्यो : जापानी सरकार ने शुक्रवार को उस विधेयक को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत बुजुर्ग बादशाह अकिहीतो राज सिंहासन को छोड़ सकते हैं. यह पिछली दो शताब्दियों में किसी राजा द्वारा परित्याग का पहला मामला है. मुख्य कैबिनेट सचिव योशीहाइद सुगा ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री शिंजो अबे के मंत्रिमंडल ने विधेयक को मंजूरी दी. इसे अब चर्चा और अंतिम मंजूरी के लिये संसद में भेजा जायेगा.

इस खबर को भी पढ़िये : जापान के राजा अकिहितो से मिले पीएम मोदी

राजा अकिहीतो की पदत्याग की इस इच्छा से जुड़ी खबरें जब पिछले साल जुलाई में सामने आयी थीं, तो 83 वर्षीय राजा के फैसले ने जापान के लोगों को चौंका दिया था. अगस्त में उन्होंने सार्वजनिक रूप से बढ़ती उम्र और गिरती सेहत का जिक्र किया था, जिसे उनके सबसे बड़े बेटे युवराज नारुहीतो को राजगद्दी सौंपने की उनकी इच्छा के तौर पर देखा गया. मौजूदा जापानी कानून में राजगद्दी को छोड़ने का कोई प्रावधान नहीं है. इसलिए राजनेताओं को इसे संभव बनाने के लिए विधेयक तैयार करना पड़ा. खबरों के मुताबिक, कम से कम 2018 के अंत तक उनके राजगद्दी छोड़ने की कोई उम्मीद नहीं है.

Next Article

Exit mobile version