बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण से बाज नहीं आ रहा उत्‍तर कोरिया, जवाब में सुरक्षा परिषद की कल होगी आपात बैठक

संयुक्त राष्ट्र : उत्तर कोरिया बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण से बाज नहीं आ रहा है. अमेरिका की चेतावनी और चीन की ओर से शांति की वार्ता की पेशकश के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. यहां तक कि दक्षिण कोरिया के नये राष्ट्रपति भी दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 8:09 AM

संयुक्त राष्ट्र : उत्तर कोरिया बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण से बाज नहीं आ रहा है. अमेरिका की चेतावनी और चीन की ओर से शांति की वार्ता की पेशकश के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. यहां तक कि दक्षिण कोरिया के नये राष्ट्रपति भी दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के प्रयासों के बीच अपना पदभार ग्रहण करते ही उत्तर कोरिया के तानाशाही शासक किम जोंग उन से मुलाकात करने की इच्छा जता चुके हैं. बावजूद इसके उत्तर कोरिया का तानाशाही शासक बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण करने से बाज नहीं आ रहा है. उसकी इसी हरकत को लेकर संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में मंगलवार को आपात बैठक आयोजित की जायेगी.

इस खबर को भी पढ़िये : उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण

कहा यह जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के जवाब में मंगलवार को एक आपात बैठक करेगा. परिषद के अध्यक्ष उरुग्वे ने कहा कि अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने बैठक बुलाने का आग्रह किया है. संयुक्त राष्ट्र में उरुग्वे के दूतावास ने कहा कि उत्तर कोरिया के ताजा मिसाइल परीक्षण (21 मई) के कारण अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया ने तत्काल चर्चा करने का अनुरोध किया है. बैठक मंगलवार यानी 23 मई को होगी.

Next Article

Exit mobile version