स्पेन : खतरे में सरकार, सोशलिस्टों ने सरकार के आलोचक सांचेज को अपना नेता चुना
मैड्रिड : स्पेन की वामपंथी विपक्षी स्पेनिश सोशलिस्ट वर्कर्स पार्टी ने सत्ताधारी दक्षिणपंथियों के धुर आलोचक पेड्रो सांचेज को एक बार फिर अपना नेता चुना है. इस घटनाक्रम से देश की अस्थिर अल्पमत की सरकार के समक्ष खतरा पैदा हो गया है. अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रह चुके सांचेज को पिछले साल अक्तूबर में एक आंतरिक […]
मैड्रिड : स्पेन की वामपंथी विपक्षी स्पेनिश सोशलिस्ट वर्कर्स पार्टी ने सत्ताधारी दक्षिणपंथियों के धुर आलोचक पेड्रो सांचेज को एक बार फिर अपना नेता चुना है. इस घटनाक्रम से देश की अस्थिर अल्पमत की सरकार के समक्ष खतरा पैदा हो गया है.
अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रह चुके सांचेज को पिछले साल अक्तूबर में एक आंतरिक विद्रोह के बाद पद से हटा दिया गया था. इस बार उन्होंने पार्टी सदस्यों के बीच हुए चुनाव में दो प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ कर 50 प्रतिशत मतों पर कब्जा कर लिया. यह परिणाम 90 प्रतिशत मतों की गिनती के बाद सामने आया है.
सांचेज की सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी एंदालुसियान की क्षेत्रीय अध्यक्ष सुसन्ना डियाज थीं. उन्हें पार्टी के बहुत से नेताओं का समर्थन प्राप्त था और उन्हें सरकार के साथ सही ढंग से मोल-तोल कर सकने में सक्षम माना जा रहा था. बहरहाल, उन्हें 40 प्रतिशत मत ही मिले.
इस चुनाव में स्पेनिश सोशलिस्ट वर्कर्स पार्टी के 1.9 लाख कार्डधारकों के पास मताधिकार था. इस चुनाव को 138 वर्ष पुरानी इस पार्टी में नयी जान डालने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा था.