भ्रष्टाचार मामले में दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ सुनवाई कल से

सोल : हथकड़ी पहने, कैदी नंबर 503 लिखे हुए कपड़ों में अपनी मौजूदा पहचान के साथ भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहीं दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे के खिलाफ कल से अदालत में सुनवाई शुरू होगी. करीब दो दशक पहले इसी अदालत में एक क्रूर तानाशाह को मौत की सजा सुनायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 2:54 PM

सोल : हथकड़ी पहने, कैदी नंबर 503 लिखे हुए कपड़ों में अपनी मौजूदा पहचान के साथ भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहीं दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे के खिलाफ कल से अदालत में सुनवाई शुरू होगी. करीब दो दशक पहले इसी अदालत में एक क्रूर तानाशाह को मौत की सजा सुनायी गयी थी.

किसी जमाने में देश की सबसे शक्तिशाली शख्सीयत रहीं पार्क अपने खिलाफ भ्रष्टाचार, फिरौती, रिश्वत और सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों का सामना कर रही हैं. इस मामले में उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.

31 मार्च को जेल भेजे जाने के बाद, सोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के कक्ष संख्या 417 में सुनवाई के लिए आने पर पार्क की यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति होगी.

दक्षिण कोरिया की संवैधानिक अदालत के एक फैसले पर राष्ट्रपति पद से हटाये जाने के कुछ सप्ताह बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. अदालत ने सांसदों द्वारा उनके खिलाफ दिसंबर में लाये गये महाभियोग को सही ठहराया था.

अभियोजकों का आरोप है कि दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति ने अपनी एक मित्र के साथ मिल कर देश की सबसे बड़ी कंपनियों से बतौर रिश्वत करीब 2.6 करोड डॉलर लिये थे. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी मित्र को परोक्ष रूप से सरकारी मामलों में कथित रूप से हेरफेर की इजाजत दी थी.

बहरहाल, पार्क ने अपनी मित्र चोई सून-सिल पर विश्वास करने के लिए खेद जताया, लेकिन उन्होंने साथ ही किसी तरह के कानून के उल्लंघन से इनकार किया तथा अपने विरोधियों पर उनके खिलाफ साजिश का आरोप लगाया. दूसरी ओर, चोई ने भी किसी भी गलत काम में अपनी संलिप्तता से इनकार किया था.

Next Article

Exit mobile version