सेना विरोधी पोस्ट के कारण गिरफ्तारी पर इमरान की पार्टी ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
इस्लामाबाद : क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कथित तौर पर सशस्त्र सेनाओं को निशाना बनानेवाली सोशल मीडिया पोस्ट पर पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शन की चेतावनी दी है. गृह मंत्री चौधरी निसार ने पिछले हफ्ते कहा था कि इंटरनेट पर सेना विरोधी गतिविधियों […]
इस्लामाबाद : क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कथित तौर पर सशस्त्र सेनाओं को निशाना बनानेवाली सोशल मीडिया पोस्ट पर पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
गृह मंत्री चौधरी निसार ने पिछले हफ्ते कहा था कि इंटरनेट पर सेना विरोधी गतिविधियों की इजाजत नहीं दी जायेगी. इसके बाद संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने सप्ताहांत में कई लोगों को गिरफ्तार किया. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से खबर में कहा कि देश के कुछ हिस्सों से गिरफ्तारियां हुई हैं तथा आनेवाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. सूत्रों ने कहा कि एफआईए ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से अधिकतर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पीएमएल-एन से है. उनकी गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर पोस्टों के संदर्भ में हुई है.
पार्टी ने रविवार को दावा किया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की सोशल मीडिया टीम के एक सदस्य औवैस खान को एफआईए ने कथित तौर पर पाकिस्तान के साइबर अपराध कानून के उल्लंघन में गिरफ्तार किया है. इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन का ऐलान करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी नेता फवाद चौधरी ने कहा, ‘‘वे (सरकार) हमें खामोश करने की कोशिश कर रहे हैं.’