11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली विवि में दाखिले की दौड़ शुरू, 12 जून तक करें आवेदन, पहली कट ऑफ लिस्ट 20 को होगी जारी

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार यह प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गयी है. इससे छात्रों को आवेदन करने के लिए कॉलेज कैंपसों की लाइन में लगने की कोई जरूरत ही नहीं है. छात्रों को डिमांड ड्राफ्ट की समस्या से भी छुटकारा मिल जायेगा, क्योंकि आवेदन […]

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार यह प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गयी है. इससे छात्रों को आवेदन करने के लिए कॉलेज कैंपसों की लाइन में लगने की कोई जरूरत ही नहीं है. छात्रों को डिमांड ड्राफ्ट की समस्या से भी छुटकारा मिल जायेगा, क्योंकि आवेदन फीस का भुगतान भी ऑनलाइन ही होगा. स्नातक पाठ्यक्रमों की 56 हजार से अधिक सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया 22 मई से शुरू होकर 12 जून तक चलेगी.

डीयू के रजिस्ट्रार ऑफिस ने अपने एक बयान में कहा है कि पहली कट ऑफ लिस्ट की घोषणा 20 जून को होगी. इस बार डीयू प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट में बदलाव किया है, ताकि एक साथ ज्यादा से ज्यादा छात्र आवेदन कर सकें. डीयू की वेबसाइट पर जाकर छात्र आसानी से एडमिशन लिंक को पा सकते हैं.

छात्र को ‘डब्लूडब्लूडब्लूडॉटयूजीडॉटडीयूडॉटएसीडॉटइन’ पर जाकर अपना नाम, फोन और इमेल की जानकारी देकर रजिस्टर करना होगा. उसके बाद रजिस्ट्रेशन के आठ भागों को भर कर फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट करना होगा. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करते ही पंजीकरण संपन्न हो जायेगा. ऑनलाइन फॉर्म के साथ छात्रों को कुछ डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे. इसमें पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन सिग्नेचर, जन्मतिथि के लिए स्वसत्यापित प्रमाणपत्र और स्वसत्यापित बारहवीं का अंकपत्र (यदि अभी अंकपत्र न मिला हो, तो स्वसत्यापित डाउनलोड कॉपी) शामिल हैं. साथ ही छात्रों को एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग या कश्मीरी प्रवासी वर्ग का स्वसत्यापित प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, तीन वर्षों के खेल प्रमाणत्र और इसीए प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा. ये सभी पत्र स्वसत्यापित होने चाहिए.

फेस भुगतान के लिए पेमेंट गेटवे

फीस भुगतान के लिए इस बार डीयू प्रशासन ने एक पेमेंट गेटवे बनाया है. इसे आइसीआइसीआइ बैंक के सहयोग से बनाया गया है, जिस पर सभी बैंकों के कार्ड स्वीकार किये जायेंगे. गौरतलब है कि इस पर छात्रों से उनके या उनके परिवार के किसी एक सदस्य के बैंक खाते की डिटेल भी मांगी जायेगी, ताकि दाखिला निरस्त होने पर आवेदन की पूरी फीस उस खाते में वापस भेज दी जाये.

समस्याओं के समाधान के लिए पोर्टल

डीयू में दाखिले की इस प्रक्रिया में छात्रों को पेश आनेवाली समस्याओं के समाधान के लिए डीयू ने अपने पोर्टल में व्यवस्था की है. आवेदन संबंधी किसी भी परेशानी के लिए छात्र डीयू के ‘यूजीअंडरग्रेजुएटएडमिशन’ पोर्टल पर जाकर अंडरग्रेजुएट ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम से शिकायत पत्र भर सकते हैं, जिससे उनकी समस्याओं का तेजी से समाधान हो सकेगा. शिकायत पत्र में छात्र को अपना नाम, इमेल, मोबाइल नंबर, एडमिशन फॉर्म नंबर लिखने के साथ डेढ़ सौ शब्दों में अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी. गौरतलब है कि आवेदन फॉर्म, फीस, फीस वापसी, स्पोर्ट्स कोटा, रिजर्वेशन सीट, कश्मीरी विस्थापितों से संबंधित समस्या, विकलांग वर्ग आदि से संबंधित शिकायतों का निपटारा इस पोर्टल पर किया जायेगा.

अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के कोर्स

बीए प्रोग्राम, बीए (ऑनर्स) अरबी, बंगाली, अंगरेजी, फ्रेंच, जर्मन, इटेलियन, मनोविज्ञान, एप्लाइड मनोविज्ञान, पंजाबी, संस्कृत, स्पेनिश, हिंदी, पारसी, दर्शनशास्त्र और उर्दू आदि कला संकाय में हैं. विज्ञान संकाय में बीएससी (आॅनर्स) एंथ्रोपोलॉजी, बायो कैमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड टेक्नोलॉजी, बायो मेडिकल साइंस, बायोलोजिकल साइंसेज, माइक्रोबायोलॉजी, भौतिक शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, भू-विज्ञान, गृह विज्ञान, पॉलीमर साइंसेज, फिजिकल साइंसेज और लाइफ साइंसेज आदि शामिल हैं. वहीं सामाजिक विज्ञान संकाय में बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, समाज कार्य व समाजशास्त्र आदि शामिल हैं. एप्लाइड सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय में बीए (ऑनर्स) हिंदी पत्रकारिता, जर्नलिज्म, बीवॉक आदि हैं. कॉमर्स एवं बिजनेस अध्ययन संकाय में बीकॉम और बीकॉम (ऑनर्स) हैं. गणित विज्ञान संकाय में बीएससी मैथमेटिकल साइंसेज, बीएससी (ऑनर्स) गणित, सांख्यिकी और कंप्यूटर साइंस हैं.

1600 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा

विश्विद्यालय की 70 से ज्यादा कॉलेजों में कला, विज्ञान, ह्यूमैनिटीज संकाय में विभिन्न कोर्स ऑफर किये जाते हैं. कुछ पाठ्यक्रमों के लिए कॉलेज कट-ऑफ लिस्ट जारी करता है. वहीं, कुछ के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. आवेदकों को कुछ कोर्स में 1600 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी, जबकि अन्य कोर्स के लिए 12वीं की परीक्षा के परिणाम के आधार पर कट ऑफ जारी की जायेगी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि छात्र अतिरिक्त फीस दिये बगैर कई कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

एंट्रेंस टेस्ट बेस्ड कोर्सेज के लिए आवेदन 31 से होगा शुरू

दिल्ली विश्वविद्यालय ने उन अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज की लिस्ट जारी की है, जिनमें एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर दाखिला होगा. एंट्रेंस टेस्ट बेस्ड कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 मई से शुरू होगी. ऐसे कोर्सेज, जिनमें मेरिट के आधार पर दाखिले दिये जाएंगे, उनमें दाखिला प्रक्रिया सोमवार शाम से शुरू हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें