‘दंगल” चीन में सबसे बड़ी गैर हॉलीवुड फिल्म बनी, 11.7 करोड़ डॉलर की कमाई की
बीजिंग : आमिर खान की फिल्म ‘‘दंगल’ चीन में सबसे ज्यादा कमाई वाला गैर हॉलीवुड फिल्म बन गयी है, जिसने वहां बॉक्स ऑफिस पर 11.7 करोड़ डॉलर की कमाई की है. चीन की लोकप्रिय टिकट वेबसाइट माओयान ने मंगलवार को खबर दी है कि पांच मई को देश में रिलीज हुई ‘‘दंगल’ ने 800 मिलियन […]
बीजिंग : आमिर खान की फिल्म ‘‘दंगल’ चीन में सबसे ज्यादा कमाई वाला गैर हॉलीवुड फिल्म बन गयी है, जिसने वहां बॉक्स ऑफिस पर 11.7 करोड़ डॉलर की कमाई की है. चीन की लोकप्रिय टिकट वेबसाइट माओयान ने मंगलवार को खबर दी है कि पांच मई को देश में रिलीज हुई ‘‘दंगल’ ने 800 मिलियन युआन कमाई की है. एक प्रमुख मनोरंजन कंसल्टेंसी समूह के नवीनतम आंकड़े के मुताबिक, टिकटों की बिक्री 806 मिलियन युआन (11.7 करोड़ डॉलर) से ज्यादा की हो गयी है. इसके साथ ही महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित फिल्म ‘‘दंगल’ देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करनेवाली गैर हॉलीवुड फिल्म बन गयी है.