आईएस से संपर्कों को लेकर पाकिस्तानी प्रोफेसर, भतीजा गिरफ्तार
लाहौर : पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह से कथित तौर पर संपर्क रखने को लेकर लाहौर स्थित एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के आतंकवाद विरोधी विभाग (सीटीडी) के अनुसार ‘यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी’ (यूईटी) के प्रोफेसर और उसके भतीजे को दो अन्य लोगों को बीती […]
लाहौर : पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह से कथित तौर पर संपर्क रखने को लेकर लाहौर स्थित एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के आतंकवाद विरोधी विभाग (सीटीडी) के अनुसार ‘यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी’ (यूईटी) के प्रोफेसर और उसके भतीजे को दो अन्य लोगों को बीती रात कराची में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था.
सीटीडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रोफेसर और तीन अन्य संदिग्धों को पूछताछ के लिए एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है.’ उन्होंने कहा कि ये लोग आईएस के सक्रिय सदस्य थे तथा वे टेलीविजन कवरेज के लिए इस्तेमाल किये जानेवाले ड्रोन के जरिये सार्वजनिक सभा पर हमले की योजना बना रहे थे. इन लोगों के पास से संवेदनशील प्रतिष्ठानों और शिक्षण संस्थानों के नक्शे बरामद किये गये हैं.
गौरतलब है कि यूईटी वहीं संस्थान है, जहां कभी जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद इस्लामी अध्ययन विषय पढ़ाता था.