एक साल पहले नाला बनाया, लेकिन छोड़ दी खुली जगह
नगर निगम का हाल भी गजब है. लाखों की लागत से नाला निर्माण या सड़क निर्माण की योजना पूरी की जाती है. लेकिन, थोड़ी सी लापरवाही में काम को मुहाने पर लाकर छोड़ दिया जाता है. कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के पास बने नाले का हाल भी वहीं है. एक वर्ष पहले निगम ने इस नाले […]
नगर निगम का हाल भी गजब है. लाखों की लागत से नाला निर्माण या सड़क निर्माण की योजना पूरी की जाती है. लेकिन, थोड़ी सी लापरवाही में काम को मुहाने पर लाकर छोड़ दिया जाता है. कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के पास बने नाले का हाल भी वहीं है. एक वर्ष पहले निगम ने इस नाले का निर्माण पूरा किया था, लेकिन ऑटो स्टैंड के पास नाले पर बने पुलिया तक को कवर नहीं किया गया.
तीन चार फुट तक ऐसे ही खुली जगह छोड़ दी गयी है. एक वर्ष से वैसे ही नाला का काम अधूरा पड़ा है. इससे लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. मंगलवार को प्रभात खबर ने इस जगह की पड़ताल कर रिपोर्ट प्रकाशित की है, ताकि नगर निगम के अधिकारियों की नजर पड़े और इस समस्या को दूर किया जा सके.