फेडरर, सेरेना और शारापोवा की गैरमौजूदगी के बावजूद रोलां गैरो आयोजक परेशान नहीं
पेरिस : रोलां गैरो के आयोजकों को भरोसा है कि 2017 के टूर्नामेंट से रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और मारिया शारापोवा जैसे बड़े नामों की गैरमौजूदगी के बावजूद टूर्नामेंट की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पडेगा. फ्रेंस के टेनिस इतिहासविद जीन क्रिस्टोफ पिफायु ने कहा, ‘‘इन तीन सितारों की गैरमौजूदगी टूर्नामेंट को कमजोर नहीं करेगी […]
पेरिस : रोलां गैरो के आयोजकों को भरोसा है कि 2017 के टूर्नामेंट से रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और मारिया शारापोवा जैसे बड़े नामों की गैरमौजूदगी के बावजूद टूर्नामेंट की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पडेगा.
फ्रेंस के टेनिस इतिहासविद जीन क्रिस्टोफ पिफायु ने कहा, ‘‘इन तीन सितारों की गैरमौजूदगी टूर्नामेंट को कमजोर नहीं करेगी क्योंकि रोलां गैरो एक संस्थान है और खिलाडियों के लिए पवित्र है.” उन्होंने कहा, ‘‘ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों का टेनिस इतिहास में बड़ा स्थान है और यही इसे विशेष और प्रतिष्ठित बनाता है.”