इस्लामाबाद : भारतीय चौकियों को नष्ट किये जाने के फेक वीडियो जारी करने के बाद पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाने का एक नया हथकंडा खेज निकाला है. पाकिस्तानी सेना ने आज दावा किया कि नियंत्रण रेखा के दौरे के समय संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक समूह के दो अधिकारियों को ले जा रहा वाहन भारतीय सैनिको के हमले की चपेट में आ गया.
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि वाहन में भारत एवं पाकिस्तान से संबंधित संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह के अधिकारी मेजर एमैनुयल (फिलीपीन) और मेजर मिरको (क्रोएशिया) सवार थे.
उसने कहा कि ‘नियंत्रण रेखा के दौरे के समय’ ये दोनों अधिकारी ‘भारतीय सैनिकों के हमले की चपेट में आ गये.’ पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई ने कहा, ‘दोनों अधिकारी सुरक्षित हैं. वे वाहन से उतर गये और फिर अपने सुनिश्चत स्थान पर गये.’
पाकिस्तान की ओर से लगाया जाने वाला यह आरोप अंतराष्ट्रीय समुदाय की सहानुभूति के लिए हो सकता है. पाकिस्तान में ऐसे हमले आये दिन आतंकवादी समूह करते रहते हैं. अगर ऐसा हमला हुआ भी होगा तो यह आतंकवादियों क करतूत हो सकती है. बीते 17 मई को पाकिस्तानी सेना ने ‘अकारण’ भारतीय गोलीबारी के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक समूह के समक्ष आपत्ति दर्ज करायी थी.