मिस्र ने कतारी अल-जजीरा समेत कई समाचार वेबसाइटों पर लगाया प्रतिबंध
काहिरा : मिस्र ने कतारी अल-जजीरा न्यूज चैनल से जुड़ी मीडिया वेबसाइटों समेत कई अन्य मीडिया वेबसाइटों और तुर्की स्थित विपक्ष के टेलीविजनस्टेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है. मिस्र के स्वतंत्र मीडिया केंद्र मदा मासर पर भी कल रात से पहुंच नहीं बन रही थी. इस मीडिया केंद्र ने भ्रष्टाचार कीतहकीकात करती एक रिपोर्ट प्रकाशित […]
काहिरा : मिस्र ने कतारी अल-जजीरा न्यूज चैनल से जुड़ी मीडिया वेबसाइटों समेत कई अन्य मीडिया वेबसाइटों और तुर्की स्थित विपक्ष के टेलीविजनस्टेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है. मिस्र के स्वतंत्र मीडिया केंद्र मदा मासर पर भी कल रात से पहुंच नहीं बन रही थी. इस मीडिया केंद्र ने भ्रष्टाचार कीतहकीकात करती एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी.
इस खबर को भी पढ़िये : अश्लील वेबसाइटों पर प्रतिबंध भारत का ‘तालिबानीकरण’ : देवडा
मिस्र ने जजीरा पर प्रतिबंधित मुस्लिम ब्रदरहुड आंदोलन को समर्थन देने का आरोप लगाया है. वर्ष 2013 में सेना के इस दल को सत्ता से बेदखल करदिया था. आरोप है कि सत्ता से बाहर होने के बाद इस दल ने हिंसा फैलायी. तुर्की स्थित ब्रदरहुड की समर्थक वेबसाइट अल-शार्क को भी प्रतिबंधित करदिया गया. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि 21 वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन उनमें से एक तक अभी भी पहुंच बरकरार है.