भारत ‘बड़े लक्ष्य के साथ तेजी से बढ़ रहा आगे’ : अमेरिकी सांसदों को बताया गया

वाशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान सांसदों को बताया गया कि भारत अपने पड़ोसी देश चीन से पीछे होने के कारण अमेरिका जैसे देशों को व्यापक अवसरों की पेशकश कर एक बड़े लक्ष्य के साथ विकास में तेज गति हासिल करने के लिए ‘तीव्र गति से’ आगे बढ़ रहा है. Race 4 Raisina […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 10:11 AM

वाशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान सांसदों को बताया गया कि भारत अपने पड़ोसी देश चीन से पीछे होने के कारण अमेरिका जैसे देशों को व्यापक अवसरों की पेशकश कर एक बड़े लक्ष्य के साथ विकास में तेज गति हासिल करने के लिए ‘तीव्र गति से’ आगे बढ़ रहा है.

Race 4 Raisina : प्रणब नहीं लड़ेंगे चुनाव, द्रौपदी को राष्ट्रपति बनवायेंगे मोदी या आडवाणी को गुरुदक्षिणा में देंगे सर्वोच्च संवैधानिक पद

यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड, स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी के प्रोफेसर एवं डीन रॉबर्ट ओर ने कहा, ‘भारत नवीकरणीय ऊर्जा जैसे कई क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है.’ रॉबर्ट ने कहा, ‘सौर और पवन ऊर्जा को लेकर उनके (भारत के) बड़े लक्ष्य हैं. वे उन्हें पूरा कर रहे हैं. और वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर निवेश आकर्षित करना जारी रखेंगे. प्रधानमंत्री की स्मार्ट शहरों की उनकी पहल के अनेक आयाम हैं. लेकिन, मेरा मानना है कि यह विकास और अर्थिक मोरचे को लेकर एक रणनीतिक दृष्टि है.’

किसने कहा, सत्ता में आये, तो ‘आतंक पर हमला’ बंद कर देंगे

उन्होंने कहा कि पिछले साल उन्होंने न्यू याॅर्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग के साथ भारत की यात्रा की थी और वहां के शीर्ष कारोबारी नेताओं से इस बारे में बात की कि वे जलवयु अैर अंतरिक्ष क्षेत्र में क्या करने जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version