चीन ने तख्‍ता पलटने के आरोप में ताईवान के एक कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार

बीजिंग : चीन ने राज्‍यसत्‍ता पलटने के आरोप में ताईवान के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार करने का दावा किया है. बताया जा रहा है क‍ि ताईवान का यह कार्यकर्ता अपने देश के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहा था. आरोप है क‍ि वह ताईवान के लोगों को उनका अधिकार दिलाने के लिए राज्‍यसत्‍ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 1:05 PM

बीजिंग : चीन ने राज्‍यसत्‍ता पलटने के आरोप में ताईवान के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार करने का दावा किया है. बताया जा रहा है क‍ि ताईवान का यह कार्यकर्ता अपने देश के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहा था. आरोप है क‍ि वह ताईवान के लोगों को उनका अधिकार दिलाने के लिए राज्‍यसत्‍ता तक पलटने की फिराक में था. ताईवान की सरकार ने इस बात का दावा किया है कि एक गैर-सरकारी संगठन का 42 वर्षीय कार्यकर्ता 19 मार्च को मका से चीन के दक्षिणपूर्वी शहर जहाई पहुंचा था और तभी से वह लापता था.

इस खबर को भी पढ़ें : चीन ने आतंकी समूह से संबंध के मामले में गिरफ्तार भारतीय को देश वापस भेजा

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, वह हिरासत में है और पूछताछ में उसने साजिश रचने की बात कबूल कर ली है. शिन्हुआ ने स्टेट काउंसिल ताईवान अफेयर्स कार्यालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि ली ने मुख्यभूमि के लोगों से सांठगांठ की, अवैध संगठन स्थापित किये, साजिश रची और राज्य सत्ता पलटने संबंधी गतिविधियां की.

प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि पूछताछ के बाद ली और उसके समूह ने ऐसी गतिविधियों में शामिल होना स्वीकार किया, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती थी. ताइपे के एक सामुदायिक कॉलेज में कार्यरत ली लंबे समय से चीन में नागरिक समाज संगठनों और कार्यकर्ताओं का समर्थन करता आया है.

शिन्हुआ की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया करते हुए ताईवान मुख्यभूमि मामलों की परिषद की ओर से शुक्रवार को जारी वक्तव्य में कहा गया, ‘‘चीन के अधिकारियों ने मामले से संबंधित किसी भी सबूत का खुलासा नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version